आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए है खास, हुई हैं ये चीजें
क्या है खबर?
एक जून की तारीख भारतीय क्रिकेट फैंस और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फैंस के लिए काफी यादगार है।
आज ही के दिन IPL के पहले सीजन का फाइनल खेला गया था और इस लीग के इतिहास में अब तक केवल दो ही बार IPL का फाइनल जून में खेला गया है।
इसके अलावा आज ही के दिन भारत के एक वर्तमान विकेटकीपर बल्लेबाज का भी जन्म हुआ था।
2008 IPL फाइनल
अंडरडॉग्स ने जीता IPL का खिताब
2008 में खेले गए पहले IPL सीजन के फाइनल में अंडरडॉग मानी जा रही राजस्थान रॉयल्स का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 163/5 का स्कोर खड़ा किया था।
स्कोर का पीछा करते उतरी राजस्थान के लिए युसुफ पठान ने 39 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली।
राजस्थान ने मैच की अंतिम गेंद पर तीन विकेट शेष रहते हुए मुकाबला और खिताब दोनों अपने नाम कर लिया।
2014 IPL फाइनल
KKR ने जीता अपना दूसरा IPL खिताब
2014 IPL फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 199/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
KXIP के लिए रिद्धिमान साहा ने 56 गेंदों में 10 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 115 रनों की पारी खेली थी।
स्कोर का पीछा करने उतरी KKR के लिए मनीष पाण्डेय ने 50 गेंदों में 94 रन बनाए और उनकी टीम ने 19.3 ओवरों में मैच जीत लिया था।
दोनों सीजन के स्टार
2008 और 2014 में इन खिलाड़ियों ने किया था दमदार प्रदर्शन
IPL के पहले सीजन में शेन वाटसन ने राजस्थान के लिए 15 मैचों में 472 रन बनाने के अलावा 17 विकेट भी लिए थे।
राजस्थान के ही सोहेल तनवीर 11 मैचों में 22 विकेट लेकर पर्पल कैप विजेता रहे तो वहीं शेन वॉर्न ने भी 19 विकेट चटकाए।
2014 में KKR के रॉबिन उथप्पा ने 16 मैचों में सबसे ज़्यादा 660 रन बनाए। सुनील नरेन 16 मैचों में 21 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
जन्मदिन
35 साल के हो गए दिनेश कार्तिक
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आज 35 साल के हो गए हैं।
2004 में इंटरनेशनल करियर शुरु करने वाले कार्तिक अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके हैं।
कार्तिक ने अब तक भारत के लिए 26 टेस्ट में 1,025, 94 वनडे में 1,752 और 32 टी-20 में 399 रन बनाए हैं।
182 IPL मैचों में 3,654 रन बना चुके कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक और 16 अर्धशतक लगाया है।