वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टी-20 टीम में जगह बना सकते हैं ये अनकैप्ड खिलाड़ी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम घोषित की थी।
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। फटाफट क्रिकेट के लिए टीम चयन में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
#1
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल का इस साल राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए अविश्वसनीय IPL सीजन रहा था।
उन्होंने 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 5 अर्द्धशतकों की मदद से 625 रन बनाए थे।
बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल टूर्नामेंट में 5वें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।
जायसवाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में मुंबई के लिए 10 मैचों की 9 पारियों में 141.48 की स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए थे।
#2
रिंकू सिंह
टी-20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह का नाम भारत की टीम में शामिल हो सकता है। IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
उन्होंने 14 मैचों में 149.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 अर्धशतकों की मदद से 474 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट में KKR की ओर से सर्वाधिक रन उन्होंने बनाए थे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में उन्होंने 7 मैचों में 132.38 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए थे।
#3
तुषार देशपांडे
तुषार देशपांडे को घरेलू क्रिकेट में काफी मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 59 मैचों में 8.68 की इकॉनमी रेट से 83 विकेट लिए हैं।
2022 में मुंबई को पहली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीताने में उनकी अहम भूमिका रही थी। उन्होंने 10 मैचों में 6.72 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए थे।
IPL 2023 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 16 मैचों में 9.92 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए थे।
#4
तिलक वर्मा
आगामी टी-20 सीरीज के लिए जगह बनाने के लिए दावेदारों में तिलक वर्मा भी काफी आगे माने जा रहे हैं।
तिलक ने घरेलू क्रिकेट और IPL 2023 में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है।
वह 47 टी-20 मैचों में 142.51 की स्ट्राइक रेट से 1,418 रन बना चुके हैं। इसमें उनके नाम 10 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
IPL 2023 के 11 मैचों में उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 164.11 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे।