Page Loader
IPL 2020: नीलामी में इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश

IPL 2020: नीलामी में इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश

Dec 11, 2019
08:49 am

क्या है खबर?

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीज़न का बिगुल बज गया है। इस लीग के अगले सीज़न के लिए खिलाड़ियों की मंडी 19 दिसंबर को कोलकाता में लगेगी। माना जा रहा है कि IPL के 13वें सीज़न का आयोजन अगले साल अप्रैल की शुरुआत में होगा। IPL के इस मेगा इवेंट से पहले आज हम आपको बताते हैं कि ऑक्शन में किन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है।

#1

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग

उत्तर प्रदेश के प्रियम गर्ग ही अगले साल जनवरी में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। इसी साल इंग्लैंड में खेली गई अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज़ में एक शतक के साथ 359 रन बनाने वाले गर्ग ने अपने प्रदर्शन से कई दिग्गजों को प्रभावित किया था। प्रियम ने हाल ही में 2019-20 दिलीप ट्रॉफी और 2019-20 देवधर ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। IPL 2020 की ऑक्शन में प्रियम गर्ग काफी महंगे बिक सकते हैं।

#2

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रवि श्रीनिवासन साई किशोर

तमिलनाडु के स्लो लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर रवि श्रीनिवासन साई किशोर ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में साईं ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा 20 विकेट चटकाए थे। लीग में साईं ने सिर्फ 4.6 की इकॉनमी से ही रन खर्च किए थे। पिछले सीज़न में भले ही साईं को कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन इस बार वह काफी महंगे बिक सकते हैं।

#3

उत्तर प्रदेश के कीपर बल्लेबाज़ ध्रुव चंद जुरैल

अगले साल अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की उप-कप्तानी करने वाले कीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरैल मेरठ के प्रतिष्ठित वैभव क्रिकेट टूर्नामेंट में सिर्फ 36 गेंदो में 80 रन बना कर सुर्खियों में आए थे। इसके बाद ध्रुव ने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 यूथ एशिया कप जिताया था। इस टूर्नामेंट में भी ध्रुव का प्रदर्शन शानदार रहा था। ध्रुव कीपर के साथ-साथ टॉप ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं और नीलामी में ध्रुव को मोटी रकम मिल सकती है।

#4

नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज़ यशस्वी जयस्वाल

17 वर्षीय यशस्वी जयस्वाल घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। इस लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ ने विजय हज़ारे में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया था। यशस्वी के नाम लिस्ट-ए के 13 मैचों में 70.81 की औसत से 779 रन हैं। यशस्वी ने अभी तक टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी की झलक वह विजय हजारे में दे चुके हैं। यशस्वी के नाम लिस्ट-ए में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

#5

तेज़ गेंदबाज़ दर्शन नलकंडे

21 वर्षीय राइट आर्म तेज़ गेंदबाज़ दर्शन नलकंडे अपनी शानदार स्पीड और बेहतरीन लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं। 2018 में विदर्भ के लिए लिस्ट-ए डेब्यू करने वाले नलंकडे के नाम इस फॉर्मेट के आठ मैचों में 15 विकेट है। नलकंडे को KXIP ने अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन नलंकेड अंतिम ग्यारह में जगह नहीं बना सके थे। टी-20 के नौ मैचों में 19 विकेट लेने वाले नलकंडे इस बार नीलामी में काफी महंगे बिक सकते हैं।