
IPL के प्लेऑफ मैचों में इन टीमों ने जीते हैं सर्वाधिक मैच
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के क्वालीफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 21 मई (मंगलवार) को होगा
इसके बाद 22 मई (बुधवार) को एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा।
ये दोनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस बीच IPL के प्लेऑफ मैचों में सर्वाधिक जीत वाली टीमों के बारे में जानते हैं।
#1
चेन्नई सुपरकिंग्स (17 जीत)
IPL के प्लेऑफ मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस टीम ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में अब तक 5 खिताब जीते हैं।
CSK की टीम 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में उपविजेता रही थी। IPL इतिहास में CSK ने सर्वाधिक 17 मैच जीते हैं।
केवल 2014 ऐसा संस्करण रहा, जिसमें CSK की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के बाद फाइनल नहीं खेल पाई है।
#2
मुंबई इंडियंस (13 जीत)
CSK के अलावा मुंबई इंडियंस (MI) ने भी 5 ही खिताब जीते हैं। इस टीम ने 13 प्लेऑफ मैच जीते हैं।
MI की टीम 2010 में पहली बार प्लेऑफ में पहुंची थी। उस संस्करण में CSK के खिलाफ फाइनल में हारकर टीम उपविजेता रही थी।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में MI ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीता था। इसके अलावा 2011, 2012, 2014 और 2023 में भी टीम प्लेऑफ में पहुंची थी।
#3
कोलकाता नाइट राइडर्स (8 जीत)
CSK और MI के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) एकमात्र ऐसी टीम है जिसके पास एक से अधिक खिताब हैं।
उसने गौतम गंभीर के नेतृत्व में 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती। KKR ने प्लेऑफ मैचों में 8 जीत हासिल की है।
बता दें कि 2011, 2016, 2017, 2018, 2021 और 2024 में MI की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। इसके अलावा KKR की टीम 2021 में उपविजेता रही थी।
#4
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (5 जीत)
RCB और SRH ने IPL प्लेऑफ मैचों में 5-5 मैचों में जीत हासिल की हैं।
RCB इस संस्करण के साथ ही 9वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। दिलचस्प रूप से RCB की टीम 3 संस्करण में उपविजेता रही है।
SRH भी मौजूदा संस्करण में प्लेऑफ में (7वीं बार) पहुंच चुकी है।
SRH ने 2016 का खिताब जीता था। उस संस्करण में SRH ने फाइनल मैच में RCB को ही हराया था।