IPL 2019: ये टीमें बदल सकती हैं अपने कप्तान
क्रिकेट में जीत के लिए किसी भी टीम के पास एक अच्छा कप्तान होना ज़रूरी है। दबाव के वक्त सटीक फैसले लेना, अच्छी फील्ड प्लेसमेंट और टीम का सही चयन, एक सफल कप्तान की निशानी हैं। आईपीएल में चेन्नई ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अपने कप्तान धोनी पर लगातार भरोसा दिखाया है। वहीं दूसरी टीमें अपने कप्तान बदलती रही हैं। तो आइये ऐसी टीमों पर एक नज़र डालें, जो आईपीएल के अगले सीज़न में अपने कप्तान बदल सकती हैं।
राजस्थान रॉयल्स
पिछले आईपीएल सीज़न में राजस्थान ने रहाणे की कप्तानी में प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन वह इससे आगे नहीं बढ़ सकी थी। हालाँकि इसकी वजह सिर्फ खराब कप्तानी ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी था। लेकिन कप्तानी के भार के चलते आईपीएल के पिछले सीज़न में रहाणे बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में टीम प्रबंधन उनको कप्तानी से हटाकर, जॉस बटलर या स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंप सकता है।
किंग्स XI पंजाब
आईपीएल 2018 में किंग्स XI पंजाब की कमान संभालने वाले रविचंद्रन अश्विन को कप्तान के पद से हटाया जा सकता है। दरअसल टीम प्रबंधन को अश्विन से जैसी उम्मीदें थी वह उन पर खरे नहीं उतरे थे। आश्विन पूरे सीज़न में गेंद और बल्ले दोनों से ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। ऐसे में आईपीएल के अगले सीज़न में टीम प्रबंधन उनकी जगह सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को टीम की कमान सौंप सकता है।
दिल्ली डेयरडेविल्स
आईपीएल का पिछला सीज़न दिल्ली के लिए काफी बुरा साबित हुआ था। गौतम गंभीर के बीच सीज़न में कप्तानी छोड़ने के बाद श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन अय्यर अपनी कप्तानी से टीम प्रबंधन को प्रभावित नहीं कर सके, उनमें अनुभवहीनता की साफ कमी दिखी थी। ऐसे में टीम प्रबंधन अय्यर की जगह 11 साल बाद टीम में वापसी कर रहे शिखर धवन को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंप सकता है।