
क्रिकेट जगत के इन सितारों ने अलग-अलग अंदाज में दी दिवाली की शुभकामनाएं
क्या है खबर?
भारत समेत पूरी दुनिया में रविवार को पूरे उत्साह के साथ दिवाली मनाई जा रही है।
पूरा देश अपने दोस्तों और परिजनों के साथ रोशनी के इस त्योहार का जश्न मना रहा है।
भारतीय सरजमीं पर आयोजित हो रहे वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की खुशी से पूरे देश में पहले से ही उत्सव का माहौल है।
भारत टूर्नामेंट में लगातार 8 मैच जीत चुकी है और रविवार को 9वां मैच खेल रही है।
रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम ने एक दिन पहले मनाई दिवाली
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों ने दिवाली मनाई।
चूंकि, भारत दिवाली के दिन मैच खेल रहा है इसलिए एक दिन पहले ही सभी खिलाड़ियों ने पारंपरिक पोशाक पहनकर दिवाली मनाई।
इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने फोटो भी खिंचवाई। कुछ क्रिकेट सितारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इन तस्वीरों को पोस्ट किया और फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी।
ट्विटर पोस्ट
केएल राहुल ने पूरी टीम के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए बधाई दी
From us to all of you, Happy Diwali 🪔❤️ pic.twitter.com/vXA8CiGt7A
— K L Rahul (@klrahul) November 11, 2023
रिपोर्ट
रोहित ने इस अंदाज में दी बधाई
भारतीय टीम के कप्तान कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ उत्सव की पोशाक पहनकर तस्वीरें खिंचवाईं और पूरे भारत में अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
अन्य खिलाड़ी जैसे कि शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को भी जश्न में डूबे हुए देखा गया।
इन सभी ने कुर्ते और पायजामे पहनकर एक साथ अलग-अलग अंदाज में तस्वीरें खिंचवाईं और उन्हें साझा किया।
ट्विटर पोस्ट
रोहित ने कहा- शुभ दीपावली
शुभ दीपावली 🪔❤️ pic.twitter.com/Fgjrwf4V3A
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 11, 2023
रिपोर्ट
पूर्व क्रिकेटर्स ने भी दी बधाई
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से अपनी एक सुंदर सी तस्वीर पोस्ट करते हुए देशवासियों को दिलावी की बधाई दी।
उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "सभी को उज्ज्वल दिवाली की शुभकामनाएं। आप सभी की जिंदगी रोशन रहे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।"
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी सोशल मीडिया पर इरफान और जतिन सप्रू के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए बधाई दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सभी को शुभ दिवाली।"
ट्विटर पोस्ट
मोहम्मद कैफ ने भी दी दीवाली की बधाई
Happy Diwali everyone 🪔#HappyDiwali pic.twitter.com/a5YINmiEqo
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 12, 2023
रिपोर्ट
वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी
भारतीय टीम वनडे विश्व कप में एक चैंपियन की तरह प्रदर्शन कर रही है।
पहले मैच जारी टीम का विजय अभियान 8 मैचों तक जारी है। इस दौरान टीम ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को धूल चटाई है।
10 टीमों की अंक तालिका में भारतीय टीम 8 मैचों में 16 अंक और +2.456 की नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है।
भारत टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।