चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए ये स्टार खिलाड़ी, जानिए क्या रहे कारण
क्या है खबर?
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इसके लिए सभी टीमों ने अपने दल का ऐलान कर दिया है।
काफी समय के बाद पाकिस्तान में किसी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलने वाली है।
जैसे-जैसे ये टूर्नामेंट नजदीक आ रहा है कई खिलाड़ी अलग-अलग वजहों से अपनी-अपनी टीम से बाहर हो गए हैं। आइए उनपर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के 3 प्रमुख खिलाड़ी कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ये टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे।
कमिंस और हेजलवुड चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। वहीं, स्टोइनिस ने सभी को चौंकाते हुए अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
अभी तक ये भी तय नहीं हुआ है कि टीम का कप्तान कौन होगा। 12 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया की टीम में बदलाव होगा। तेज गेंदबाजी का सारा दारोमदार मिचेल स्टार्क के कंधो पर होगा।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका से बाहर हुए 2 खिलाड़ी
तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा टीम का एक और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी भी चोटिल होने के कारण यह टूर्नामेंट नहीं खेलेगा।
ये दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।
तेम्बा बावुमा की टीम कगिसो रबाडा और मार्को येंसन पर पूरे टूर्नामेंट में निर्भर रहेगी। हालांकि, लुंगी एनगिडी की वापसी से टीम को फायदा जरूर पहुंचेगा।
इंग्लैंड
इंग्लैंड के जेकेब बेथल टीम से बाहर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज जैकेब बेथेल भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। कप्तान जोस बटलर ने इसकी पुष्टि की है। बेथेल को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है।
यह खिलाड़ी भारत के खिलाफ पहले वनडे में टीम का हिस्सा था। हालांकि, वह दूसरा मुकाबला नहीं खेले थे।
बेथेल की जगह टॉम बैंटन की इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है। वह दुबई में इंटरनेशनल टी-20 लीग खेल रहे थे। उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले थे।
अन्य खिलाडी
पाकिस्तान की युवा सनसनी सैम अयूब भी बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सभी प्रारूप में सैम अयूब खूब रन बना रहे थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें फील्डिंग करते हुए टखने में चोट आई और वह अपनी सरजमीं पर होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए।
अयूब को 3 जनवरी को चोट आई थी और उस समय से उन्हें ठीक होने में 10 हफ्तों का समय लगेगा। फखर जमान और बाबर आजम अब सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ रहे हैं।