IPL 2025 में लागू होंगे ये नियम, ड्रेसिंग रूम में नहीं आ सकेंगे परिवार के सदस्य
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच से होनी है।
इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ नियम जारी किए हैं।
नए नियमों के अनुसार, अब सभी खिलाड़ियों को अपनी टीम बस से ही यात्रा करनी होगी और परिवार के सदस्य खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
नियम
टीम बस का ही उपयोग करेंगे खिलाड़ी
BCCI के नए नियमों के अनुसार, "खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए आते समय टीम बस का उपयोग करना होगा। सभी टीमें 2 बैचों में यात्रा कर सकती हैं।"
क्रिकबज के मुताबिक, हाल ही में इस बारे में एक बैठक हुई जिसके बाद सभी संबंधित टीमों को नियमों में बदलाव के बारे में जानकारी दे दी गई है।
बता दें कि प्रबंधकों की बैठक 18 फरवरी को जूम कॉल के माध्यम से हुई।
नियम
अभ्यास के दौरान भी ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकेंगे परिवार के सदस्य
नए नियम के अनुसार खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के परिवार के सदस्य, अभ्यास के दिनों में भी ड्रेसिंग रूम में प्रवेश नहीं कर सकते।
बता दें कि परिवार के सदस्य मैच के दिनों में भी खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकते।
अभ्यास के दिनों में (टूर्नामेंट से पहले और टूर्नामेंट के दौरान), केवल मान्यता प्राप्त स्टाफ को ही ड्रेसिंग रूम और खेल के मैदान में जाने की अनुमति होगी।
नियम
अभ्यास के दौरान लागू होंगे ये नियम
सभी टीमों को अभ्यास क्षेत्र में 2 नेट और 1 साइड विकेट मिलेगा, जहां वे रेंज हिटिंग कर सकेंगे।
मुंबई के मैदान पर अगर दोनों टीमें एक ही समय पर अभ्यास कर रही हैं, तो टीमों को 2-2 विकेट मिलेंगे।
ओपन नेट की अनुमति नहीं होगी।
यदि कोई टीम अपना अभ्यास जल्दी समाप्त कर लेती है, तो दूसरी टीम को अभ्यास के लिए विकेट का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी।
नियम
मैच के दिन के लिए तय किए गए हैं ये नियम
टीमों से जुड़े मान्यता प्राप्त कर्मचारियों के लिए मैच के दिन अपना मान्यता पत्र लाना अनिवार्य है। पहली बार न लाने पर चेतावनी जारी की जाएगी, जबकि दूसरी बार ऐसा होने पर टीम पर जुर्माना लगाया जाएगा।
खिलाड़ियों को ऑरेंज और पर्पल कैप पहननी होगी।
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में स्लीवलेस जर्सी की अनुमति नहीं है। ऐसा न करने पर पहली बार में चेतावनी दी जाएगी। दूसरी बार ऐसा करने पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा।