न्यूजीलैंड बनाम भारत: टी-20 सीरीज़ में टूट सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, कोहली-साउथी पर रहेंगी नज़रें
क्या है खबर?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी से पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी। घर में न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड को देखते हुए इस सीरीज़ के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं।
भारत के पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज़ में उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम पिछली हार का बदला ज़रूर लेना चाहेगी।
आइये जानते हैं कि पांच मैचों की इस सीरीज़ में कौन-कौन से रिकॉर्ड टूट सकते हैं।
किंग कोहली
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान विराट कोहली के नाम 33 मैचों में 1,032 रन हैं। ऐसे में पांच मैचों की इस सीरीज़ में 242 रन बनाकर कोहली टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
इसके साथ ही कोहली इस सीरीज़ में एमएस धोनी (1,112) को पीछे छोड़ इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी बन सकते हैं। इसके लिए कोहली को सीरीज़ में सिर्फ 81 रन बनाने होंगे।
रिकॉर्ड्स
इन बड़े रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम कर सकते हैं कोहली
पांच मैचों की इस सीरीज़ में कोहली टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगा सकते हैं। अगर कोहली ऐसा कर लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे।
इसके साथ ही कोहली सीरीज़ में 311 रन बनाकर टी-20 इंटरनेशनल में 3,000 रन बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर भी बन सकते हैं।
एक छक्का लगाकर कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
विकेट
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ बन सकते हैं साउथी
टिम साउथ के नाम टी-20 इंटरनेशनल के 66 मैचों में 75 विकेट हैं। भारत के खिलाफ पांच मैचों की इस सीरीज़ में 11 विकेट लेकर साउथी इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच सकते हैं।
इसके साथ ही इस सीरीज़ में टी-20 इंटरनेशनल करियर विकेट के मामले में साउथी के पास आयरलैंड के डॉकरेल (76), राशिद खान (84) और पाकिस्तान के उमर गुल (85) को पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका है।
विकेट
मिचेल सैंट्नर और ईश सोढ़ी अपने नाम कर सकते हैं ये रिकॉर्ड
मिचेल सैंट्नर के नाम टी-20 इंटरनेशनल के 39 मैचों में 49 विकेट हैं। पांच मैचों की इस सीरीज़ में 11 विकेट लेकर सैंट्नर टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं।
सोढ़ी के नाम इस फॉर्मेट में 47 विकेट हैं। सोढ़ी इस सीरीज़ में न्यूजीलैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बन सकते हैं।
सैंट्नर इस सीरीज़ में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी बन सकते हैं।
आंकड़े
इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं ये खिलाड़ी
बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल में पांच मेडन ओवर फेंके हैं। पांच मैचों की इस सीरीज़ में बुमराह दो मेडन ओवर फेंक कर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं।
वर्तमान में यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा के नाम है। कुलासेकरा ने छह मेडन ओवर फेंके हैं।
कॉलिन मुनरो इस सीरीज़ में भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी खिलाड़ी बन सकते हैं।