इतिहास रचने से 32 रन दूर विराट कोहली, डे-नाइट टेस्ट में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम कोलकाता में 22 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। बांग्लादेश का भी यह पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।
इसके साथ ही ICC टेस्ट चैंपियनशिप का भी यह पहला डे-नाइट टेस्ट है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जब भारतीय टीम पिंक बॉल से खेलने उतरेगी, तो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह लम्हा बड़े अक्षरों से लिखा जाएगा।
आइये जानते हैं कि इस ऐतिहासिक टेस्ट में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बन या टूट सकते हैं।
रिकॉर्ड
कोहली अपने नाम कर सकते हैं यह बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 4,968 रन हैं। ऐसे में दूसरे टेस्ट में कोहली अगर 32 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट में बतौर कप्तान 5,000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले कप्तान बन जाएंगे।
इसके साथ ही दूसरे टेस्ट में 159 रन बनाकर कोहली टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन ग्रीम स्मिथ (8,659) के नाम है।
किंग कोहली
इन रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम कर सकते हैं कोहली
विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 54.35 की औसत से 7,066 रन हैं। दूसरे टेस्ट में 147 रन बनाकर कोहली भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच सकते हैं।
कोहली के पास सौरव गांगुली (7,212) को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है।
साथ ही दूसरे टेस्ट में 25 रन बनाकर कोहली इस साल 500 रन पूरे कर सकते हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के चौथे खिलाड़ी होंगे।
कीर्तिमान
इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी
दूसरे टेस्ट में 168 रन बनाकर रविंद्र जडेजा टेस्ट में 2,000 रन पूरे कर सकते हैं। जडेजा अगर ऐसा कर लेते हैं, तो वह टेस्ट में 200+ विकेट और 2,000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
डे-नाइट टेस्ट में 94 रन बनाकर अजिंक्य रहाणे टेस्ट करियर रन में गौतम गंभीर (4,154) को पीछे छोड़ सकते हैं। साथ ही 9 रन बनाकर रहाणे इस साल टेस्ट में 600 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन सकते हैं।
सबसे ज्यादा रन
ये रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी
192 रन बनाकर मुशफिकुर रहीम बांग्लादेेश के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं।
44 रन बनाकर महमूदुल्लाह टेस्ट करियर रन में बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज़ मोहम्मद अशरफुल (2,737) को पीछे छोड़ सकते हैं।
10 विकेट लेकर मेंहदी हसन बांग्लादेश के लिए टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ बन सकते हैं।
एक शतक लगाकर मोमिनुल हक बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (9) के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।