Page Loader
भारत बनाम वेस्टइंडीज़: पहले वनडे में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड्स, रोहित-कोहली पर रहेंगी नज़रें

भारत बनाम वेस्टइंडीज़: पहले वनडे में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड्स, रोहित-कोहली पर रहेंगी नज़रें

Dec 14, 2019
08:00 pm

क्या है खबर?

टी-20 सीरीज़ अपने नाम करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम 15 दिसंबर से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ करेगी। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच वनडे सीरीज़ का पहला मैच चेन्नई में दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा। टी-20 सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी। ऐेसे में इस सीरीज़ के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं। आइये जानते हैं कि पहले वनडे में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं।

रोहित और कोहली

वनडे में करियर रन के मामले में इन दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित-कोहली

विराट कोहली के नाम वनडे में 11,520 रन हैं। पहले वनडे में कोहली 60 रन बनाकर महान ऑलारउंडर जैक कैलिस (11,579) को करियर रन के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। वहीं रोहित शर्मा (8,686) अगर पहले वनडे में 16 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में युवराज सिंह (8,701) को पीछे छोड़ सकते हैं। साथ ही रोहित के पास शिवनारायण चंद्रपॉल (8,778) को भी पीछे छोड़ने का मौका है।

आंकड़े

इन आंकड़ो पर भी रहेगी भारतीय बल्लेबाज़ों की नज़र

पहले वनडे में शतक लगाकर रोहित वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में हाशिम अमला (27) को पीछे छोड़ सनथ जयासर्या के साथ संयुक्त रुप से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन सकते हैं। साथ ही एक शतक के साथ विराट कोहली वनडे में सबसे तेज़ 45 शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं। 12 रन बनाकर कोहली इस साल वनडे में 1,300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन सकते हैं।

रिकॉर्ड

वनडे में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन सकते हैं शाई होप

वेस्टइंडीज़ के शाई होप पहले वनडे में 19 रन बनाकर आरोन फिंच (1,141) को पीछे छोड़ इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन सकते हैं। इसके साथ ही 25 रन बनाकर होप वेस्टइंडीज़ के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में एएल लॉजी (2,809) को पीछे छोड़ सकते हैं। 48 रन बनाकर शिमरन हेटमायर वनडे करियर रन के मामले में जॉनसन चार्ल्स (1,283) को पीछे छोड़ सकते हैं।

शमी और चहल

इन आंकड़ो को अपने नाम कर सकते हैं मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल

मोहम्मद शमी के नाम वनडे में 131 विकेट हैं। पहले वनडे में शमी दो विकेट लेकर करियर विकेट के मामले में भुवनेश्वर कुमार (132) को पीछे छोड़ सकते हैं। साथ ही पहले वनडे में दो विकेट लेकर शमी इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं। युजवेंद्र चहल के नाम वनडे में 85 विकेट हैं। पहले वनडे में चहल दो विकेट लेकर करयिर विकेट के मामले में मुनफ पटेल (85) को पीछे छोड़ सकते हैं।