भारत बनाम श्रीलंका: तीसरे टी-20 में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, बुमराह पर रहेंगी नज़रें
भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार 10 जनवरी को पुणे में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का आखिरी मैच खेलेगी। इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम की नज़रें तीसरे मैच को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करने पर रहेंगी। वहीं, श्रीलंका की नज़रें तीसरे टी-20 को जीतकर सीरीज़ ड्रॉ कराने पर रहेंगी। आइये जानते हैं कि तीसरे टी-20 में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड्स बन या टूट सकते हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में हेड-टू-हेड में श्रीलंका से काफी आगे है भारतीय टीम
टी-20 इंटरनेशनल में भारत और श्रीलंका के बीच हेड-टू-हेड में भारतीय टीम काफी आगे है। यह दोनों टीमें इस फॉर्मेट में अब तक 18 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान भारत ने 12 और श्रीलंका ने पांच मैच जीते हैं। एक मैच रद्द हुआ है।
इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं जसप्रीत बुमराह
टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट संयुक्त रूप से रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह के नाम है। इन तीनों गेंदबाज़ों ने इस फॉर्मेट में 52-52 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 में एक विकेट लेते ही बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल करियर विकेट के मामले में बुमराह इस मैच में मोहम्मद हफीज़ और क्रिस जॉर्डन को पीछे छोड़ सकते हैं।
पुणे में 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली
विराट कोहली के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 73 छक्के हैं। तीसरे टी-20 में कोहली 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह (74) को पीछे छोड़ टी-20 इंटरनेशनल में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं। साथ ही कोहली पुणे टी-20 में दो चौके लगाकार टी-20 इंटरनेशनल में 250 चौके लगाने वाले पहले क्रिकेटर भी बन सकते हैं। पुणे टी-20 में अर्धशतक लगाते ही कोहली इस फॉर्मेट में 25 फिफ्टी लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन जाएंगे।
इन आंकड़ो को अपने नाम कर सकते हैं केएल राहुल और शिखर धवन
धवन के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 46 छक्के हैं। पुणे टी-20 में चार छक्के लगाकर धवन इस फॉर्मेट में 50 छक्के पूरे कर सकते हैं। धवन के नाम इस फॉर्मेट में 1,546 रन हैं। श्रीलंका के खिलाफ धवन टी-20 इंटरनेशनल करियर रन के मामले में कॉलिन मुनरो (1,546) और शाकिब-अल-हसन (1,567) को पीछे छोड़ सकते हैं। वहीं, तीसरे टी-20 में 17 रन बनाकर केएल राहुल टी-20 इंटरनेशनल में 1,200 रन पूरे करने वाले भारत के छठे बल्लेबाज़ बन सकते हैं।
इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं ये खिलाड़ी
बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल में पांच मेडन ओवर फेंके हैं। पुणे टी-20 में एक मेडन ओवर डालते ही वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले भारत के पहले गेंदबाज़ बन जाएंगे। तीसरे टी-20 में आठ रन बनाकर कोहली टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। पुणे टी-20 जीतकर कोहली 20 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले दुनिया के 9वें कप्तान बन जाएंगे।