भारत बनाम श्रीलंका: पहले टी-20 में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, बुमराह-कोहली पर रहेंगी नज़रें
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच 05 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम हमेशा श्रीलंका पर हावी रही है। लेकिन, श्रीलंका की यह युवा टीम भारत को कड़ी टक्कर भी दे सकती है। श्रीलंका की इस टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में टी-20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था। आइये जानते हैं कि पहले टी-20 में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बन या टूट सकते हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में भारत और श्रीलंका के हेड-टू-हेड आंकड़े
टी-20 इंटरनेशनल में भारत और श्रीलंका के बीच हेड-टू-हेड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। यह दोनों टीमें इस फॉर्मेट में अब तक 16 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान भारत ने 11 और श्रीलंका ने पांच मैच जीते हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं बुमराह
टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के नाम है। इन दोनों ने 52-52 विकेट लिए हैं। बुमराह के नाम टी-20 इंटरनेशनल के 42 मैचों में 51 विकेट हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में तीन विकेट लेकर बुमराह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं। दो विकेट लेकर कुलदीप करियर विकेट के मामले में हार्दिक पंड्या (38) को पीछे छोड़ सकते हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं किंग कोहली
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम है। इन दोनों दिग्गजों के नाम 2,633 रन हैं। रोहित शर्मा इस सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में श्रालंका के खिलाफ पहले टी-20 में एक रन बनाते ही कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। वहीं, 67 रन बनाते ही कोहली इस फॉर्मेट में 2,700 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं चहल
युजवेंद्र चहल के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 52 विकेट हैं। श्रीलंका के खिलाफ एक विकेट लेकर चहल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं। चहल के पास अश्विन (52 विकेट) को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है।
इन आंकड़ो को अपने नाम कर सकते हैं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर
केएल राहुल के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 1,138 रन हैं। श्रीलंका के खिलाफ 30 रन बनाकर राहुल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में छठे नंबर पर पहुंच सकते हैं। टी-20 इंटरनेशनल करियर रन के मामले में राहुल के पास युवराज सिंग (1,177) को पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका है। वहीं, अय्यर पहले टी-20 में करियर रन के मामले में यूसुफ पठान (236) और रॉबिन उथप्पा (249) को पीछे छोड़ सकते हैं।
सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले दूसरा देश बन जाएगा भारत
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में भारत के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड हो जाएगा। गुवाहाटी में भारत सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले दूसरा देश बन जाएगा। सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है। पाकिस्तान ने कुल 149 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से भारत और न्यूजीलैंड हैं। इन दोनों देशों ने अब तक 126 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।