इन खिलाड़ियों ने टी-20 विश्व कप के लिए रिटायरमेंट पर लिया यू-टर्न
क्या है खबर?
विश्व क्रिकेट में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में शानदार डेब्यू करने के बाद टी-20 विश्व कप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए।
इससे पहले हाल ही में वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी टी-20 विश्व कप के लिए संन्यास पर यू-टर्न लिया था।
आइये जानें अब तक किन-किन खिलाड़ियों ने टी-20 विश्व कप के लिए रिटायरमेंट पर यू-टर्न लिया।
#1
श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा ने पिछले साल 2019 विश्व कप से पहले कहा था कि वह टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद मलिंगा ने अपना फैसला बदल लिया। इसके बाद मलिंगा ने कहा कि अगर वह विश्व कप तक राष्ट्रीय टीम के कप्तान रहते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
टी-20 इंटरनेशनल में मलिंगा के नाम 106 विकेट हैं।
#2
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल
विश्व क्रिकेट में यूनिवर्स बॉस के नाम से विख्यात क्रिस गेल ने भी मलिंगा की तरह अपने संन्यास पर यू-टर्न लिया था।
विश्व कप से पहले गेल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि युवाओं को मौका देने के लिए वह टूर्नामेंट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
इसके बाद टी-20 विश्व कप में खेलने की इच्छा ज़ाहिर करते हुए गेल ने अपने फैसले पर यू-टर्न लिया। हालांकि, गेल ने वापसी का फैसला चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया है।
#3
वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अक्टूबर 2018 में भारत के खिलाफ टीम में न चुने जाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया था।
हाल ही में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड में बदलाव के बाद ब्रावो ने वापसी की इच्छा ज़ाहिर की थी। ब्रावो ने कहा था कि वह टी-20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज़ के लिए दोबारा खेलना चाहते हैं।
ब्रावो के नाम टी-20 इंटरनेशनल के 66 मैचों में 1,142 रन और 52 विकेट हैं।
#4
क्या डिविलियर्स भी करेंगे वापसी?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लचर प्रदर्शन को देखते हुए एबी डिविलियर्स ने 2019 विश्व कप से पहले कप्तान फाफ डू प्लेसिस से वापसी के लिए बात की थी।
लेकिन बोर्ड की तरफ से डिविलियर्स को कोई जवाब नहीं मिला था। इसके बाद हाल ही में फाफ ने कहा था कि वह चाहते हैं कि डिविलियर्स टी-20 विश्व कप खेलें।
अब डिविलियर्स ने भी वापसी के संकेत दिए हैं। एबी ने 2018 में संन्यास लिया था।