IPL 2024: इस संस्करण फील्डिंग में इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम, पकड़े सबसे अधिक कैच
क्या है खबर?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। KKR ने तीसरी बार IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
दूसरी ओर SRH टीम दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में फील्डिंग का महत्व काफी बढ़ जाता है। इस सीजन में भी फील्डर्स ने कई अविश्वसनीय कैप पकड़े।
आइए इस सीजन के सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
अक्षर पटेल (DC)
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने इस संस्करण में ऑलराउंड प्रदर्शन किया है।
उन्होंने 14 मैचों में 29.38 की औसत से केवल 235 रन बनाए, बल्कि 30.64 की औसत से 11 विकेट लेकर भी टीम को मजबूत दी।
इसके अलावा इस संस्करण में उनकी फील्डिंग भी चर्चा का विषय बनी। पटेल कुशल फील्डर के रूप में भी सामने आए हैं।
IPL 2024 में वह 14 मैचों में 13 कैच लेकर सूची में पहले नंबर पर रहे।
#2
रमनदीप सिंह (KKR)
KKR के युवा बल्लेबाज रमनदीप सिंह इस बार भले ही अपनी बल्लेबाजी से बड़ी छाप नहीं छोड़ पाए, लेकिन फील्डिंग में उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी।
उन्होंने इस संस्करण में जहां 15 मैचों में 31.25 की औसत से 125 रन बनाए, वहीं मैदान में चुस्ती दिखाते हुए 12 कैच लपके। वह इस सूची में दूसरे पायदार पर रहे हैं।
उन्हें कैच ऑफ द सीजन के पुरस्कार से भी नवाजा गया है, जिसमें उन्हें ट्रॉफी और 10 लाख रुपये मिले हैं।
#3
ध्रुव जुरेल (RR)
राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी इस संस्करण में अपने प्रदर्शन खासा प्रभावित किया है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 15 मैचों में 24.38 की औसत से 138 रन अपने नाम किए। इसके अलावा वह मैदान में अपनी फील्डिंग के लिए भी चर्चा में रहें।
उन्होंने इस संस्करण में खेले कुल 15 मैचों में शानदार फील्डिंग का मुजायरा पेश करते हुए कुल 11 कैच पकड़े और इस सूची में दूसरे नंबर पर रहे।
#4
श्रेयस अय्यर (KKR)
KKR को अपना तीसरा खिताब जिताने और बतौर कप्तान पहला खिताब जीतने वाले श्रेयस अय्यर भी इस संस्करण में अपने लाजवाब प्रदर्शन के लिए चर्चा का विषय रहे।
उन्होंने इस पूरे संस्करण में खेले 15 मैचों में 39 की औसत से 351 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े।
उन्होंने अपनी कप्तानी के अलावा फील्डिंग में भी खासा प्रभाव डाला। उन्होंने 15 मैचों में कुल 10 कैच लपके और सूची में तीसरे नंबर पर रहे।