Page Loader
विश्व कप 2019: चोटिल केदार जाधव की जगह यें खिलाड़ी हो सकते हैं अच्छे विकल्प

विश्व कप 2019: चोटिल केदार जाधव की जगह यें खिलाड़ी हो सकते हैं अच्छे विकल्प

May 16, 2019
03:28 pm

क्या है खबर?

BCCI, 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर चुका है। लेकिन टीम में चार नंबर का खिलाड़ी और केदार जाधव की चोट, टीम प्रबंधन और कप्तान कोहली के सिर का दर्द बनी हुई है। वर्तमान में इंग्लैंड की पिच को देखते हुए भारत को बल्लेबाज़ी और मज़बूत करनी होगी। आइये जानते हैं कि अगर जाधव की चोट 23 मई से पहले ठीक नहीं होती है तो किन खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए।

#1

ऋषभ पंत हैं सभी की पहली पसंद

ICC के नियमों के हिसाब से 23 मई तक टीमें बिना इजाज़त के 15 सदस्यीय घोषित टीम में बदलाव कर सकती हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और सेलेक्टर्स के अलावा सभी चाहते हैं कि ऋषभ पंत को विश्व कप टीम में जगह मिलनी चाहिए। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत वर्तमान में शानदार फॉर्म में हैं। IPL 2019 में पंत ने 16 मैचों में 162.66 के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं।

#2

श्रेयस अय्यर को मिलना चाहिए मौका

इंग्लैंड की पिच को देखते हुए भारत को चार नंबर पर पर्फेक्ट बल्लेबाज़ को टीम में शामिल करना चाहिए। क्योंकि इंग्लैंड में मौजूदा वक्त में आसानी से 300+ रन बन रहे हैं। ऐसे में आप सिर्फ टॉप ऑर्डर पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में भी टीम में लंबा खेलने वाले खिलाड़ियों का होना ज़रूरी है। श्रेयस अय्यर टीम में जगह पाने के सबसे बड़े दावेदार हैं। अय्यर ने IPL के इस सीज़न में 463 रन बनाए हैं।

#3

अंबाती रायडू को मिलना चाहिए था मौका

रायडू चार नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए प्रबल दावेदार हैं, क्योंकि वह हर परिस्थिति में खेलने में सक्षम हैं। वनडे में चार नंबर पर खेलते हुए रायडू ने 21 पारियों में 47.80 की औसत से 717 रन बनाएं हैं। हालांकि, रायडू के लिए IPL 2019 कुछ खास नहीं रहा, लेकिन न्यूज़ीलैंड में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रायडू पारी को संभाल भी सकते हैं और अच्छी शुरूआत के बाद आखिरी के ओवरों में रनों की गति भी बढ़ा सकते हैं।

#4

क्रुणाल पंड्या के नाम पर करना चाहिए विचार

विश्व कप में अगर एम एस धोनी चार नंबर पर खेलते हैं, तो टीम प्रबंधन क्रुणाल पंड्या को पांच या छह नंबर पर आज़मा सकता है। वैसे क्रुणाल जिस शैली के बल्लेबाज़ हैं उस हिसाब से वह उपरी क्रम में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। साथ ही उनके रहने से गेंदबाज़ी में भी गहराई हो जाएगी। IPL 2019 में क्रुणाल ने 183 रन और 12 विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन बल्लेबाज़ी में उन्हें ज़्यादातर मौका नहीं मिला था।

लेखक के विचार

कमज़ोर लग रही है भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी

वर्तमान में इंग्लैंड में पिचे बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल हैं। इसीलिए बांग्लादेश और आयरलैंड जैसी टीमें भी 300 रन बना रही हैं। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में 350 से ज़्यादा रन बनाए। ऐसे में भारतीय विश्व कप टीम में बल्लेबाज़ी कमज़ोर लग रही है। इसलिए टीम प्रबंधन को कोहली-रोहित से भार कम करते हुए किसी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ को टीम में शामिल करना चाहिए। मिडिल में भारत के पास लंबी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ों की कमी है।