IPL: अगले सीज़न में इन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है उनकी टीमें
IPL 2019 अब अपने समाप्ति की ओर है। 10 मई को इस सीज़न का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला CSK और DC के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 12 मई को इस लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस सीज़न में जहां कुछ खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया तो वहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए ये सीज़न भयावह सपना साबित हुआ है। आप हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें अगले सीज़न में उनकी टीमें रिलीज़ कर सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद के यूसुफ पठान
यूसुफ पठान के लिए IPL 2019 एक भयावह सपना साबित हुआ है। कोलकाता के रिलीज़ करने के बाद यूसुफ पठान को SRH ने अपनी टीम में शामिल किया था। यूसुफ ने पिछले सीज़न में SRH के लिए 15 मैचों में 260 रन बनाए थे। लेकिन इस सीज़न में उनका प्रदर्शन शर्मनाक रहा है। IPL 2019 में यूसुफ पठान ने 10 मैचों में 40 रन बनाए हैं। यूसुफ के इस प्रदर्शन के बाद अगले साल SRH उन्हें रिलीज़ कर सकती है।
राजस्थान रॉयल्स के जयदेव उनादकट
राजस्थान रॉयल्स ने तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट को IPL 2019 की नीलामी में 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। साथ ही राजस्थान को इस सीज़न में उनादकट से काफी उम्मीदें थी। लेकिन उनादकट ने उम्मीद के मुताबिक बिल्कुल भी प्रदर्शन नहीं किया। उनादकट ने इस सीज़न के 11 मैचों में सिर्फ 10 विकेट लिए। इसके साथ ही उनादकट ने इस सीज़न में 10.66 की इकॉनमी रेट से रन भी लुटाए। राजस्थान अगले सीज़न में उनादकट को रिलीज़ कर सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के रॉबिन उथप्पा
2014 में कोलकाता के लिए 660 रन बनाकर रॉबिन उथप्पा ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। लेकिन पिछले दो सीज़न में उनका प्रदर्शन औसत रहा है। इस सीज़न में उथप्पा ने 12 मैचों में सिर्फ 282 रन बनाए हैं। कोलकाता के आखिरी लीग मैच में उथ्प्पा ने 100 से भी कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। ऐसे में इस प्रदर्शन के बाद कोलकाता उथप्पा को अगले साल रिलीज़ कर सकती है।
चेन्नई के अंबाती रायडू और शेन वॉटसन
चेन्नई के लिए इस सीज़न में अंबाती रायडू और शेन वॉटसन ने बेहद औसत प्रदर्शन किया है। रायडू ने इस सीज़न में 15 मैचों में 23.72 की औसत से 261 रन बनाए हैं। ऐसे में अगले सीज़न में रायडू को CSK रिलीज़ कर सकती है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को 2016 में अलविदा कहने वाले वॉटसन वे इस सीज़न में 15 मैचों में 268 रन बनाए हैं। ऐसे में CSK अगले सीज़न में वॉटसन को भी रिलीज़ कर सकती है।