IPL 2020: नीलामी में कम पैसों में बिके ये खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न की नीलामी का आयोजय 19 दिसंबर को हो चुका है। खबरों के मुताबिक इस लीग का अगला संस्करण अगले अप्रैल के अंत में शुरु होगा। IPL 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस सबसे ज्यादा कीमत में बिके थे। कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। नीलामी में कुछ खिलाड़ी कम कीमत में भी बिके, लेकिन यह खिलाड़ी लीग में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम
न्यूजीलैंड के शानदार ऑलराउंडर जेम्स नीशम को IPL 2020 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने सिर्फ 50 लाख रुपये में खरीदा है। नीशम अपने बेस प्राइज़ पर ही बिके थे। नीशम ने पिछले साल न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। IPL 2020 में भी नीशम अपने प्रदर्शन से धमाल मचा सकते हैं। नीशम पहले भी इस लीग का हिस्सा रह चुके हैं। टी-20 क्रिकेट में जेम्स नीशम के नाम 1,692 रन और 111 विकेट हैं।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी
लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। कैरी को लिमिटेड ओवर की क्रिकेट का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी कहा जाता है। IPL 2020 में कैरी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर सकते हैं। कैरी पारी की शुरुआत के साथ-साथ मिडिल में भी बल्लेबाज़ी करने सकते हैं। टी-20 क्रिकेट के 65 मैचों में कैरी के नाम 133.10 के स्ट्राइक रेट से 1,387 रन हैं।
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड मिलर
IPL 2012 से 2019 तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले डेविड मिलर को IPL 2020 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने महज़ 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। मिलर को राजस्थान ने उनके बेस प्राइज़ में खरीदा है। मिलर ने इस लीग के पिछले सीज़न में लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए थे। IPL के 79 मैचों में मिलर के नाम एक शतक के साथ 1,850 रन हैं।
इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ टॉम बैंटन
इंग्लैंड के टॉम बैंटन को नीलामी में कोलकाता ने एक करोड़ रुपये में खरीदा है। KKR ने बैंटन को उनके बेस प्राइज़ में अपनी टीम में शामिल किया। टॉम IPL 2020 में क्रिस लिन की जगह KKR के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इंग्लैंड के लिए पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले टॉम IPL में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। टॉम के नाम 23 टी-20 में 156.17 के स्ट्राइक रेट से 734 रन हैं।