विश्व कप में खेल रहे ये खिलाड़ी भविष्य में कर सकते हैं अपनी-अपनी टीम की कप्तानी
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप अपने मिडिल स्टेज में पहुंच गया है। टूर्नामेंट में अब तक 25 मैच खेले जा चुके हैं। कुछ टीमों और खिलाड़ियों के लिए यह विश्व कप जहां शानदार रहा है, तो वहीं कुछ टीमों और खिलाड़ियों के लिए विश्व कप एक भयावह सपना साबित हो रहा है। विश्व कप के बाद जहां कई टीमों के कप्तान अपना पद छोड़ सकते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो भविष्य में कप्तानी कर सकते हैं।
भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही क्रिकेट टीमों के लिए यह विश्व कप अभी तक शानदार रहा है। दोनों टीमों के कप्तानों ने भी इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अगर भविष्य के कप्तान की बात की जाए, तो विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं। रोहित 10 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन फिंच के बाद हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल कप्तानी कर सकते हैं।
पाकिस्तान के इमाद वसीम और श्रीलंका के कुसल परेरा
पाकिस्तान के लिए 2019 विश्व कप कुछ खास नहीं रहा है और भारत के खिलाफ हार के बाद टीम को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। भविष्य में पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम कप्तानी कर सकते हैं। इमाद पाक के लिए एक वनडे में कप्तानी कर चुके हैं। 2019 विश्व कप के लिए श्रीलंका के कप्तान बनाए गए दिमुथ करुणारत्ने का प्रदर्शन भी औसत रहा है। ऐसे में कुसल परेरा भविष्य में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।
इंग्लैंड के जो रूट और वेस्टइंडीज के शाई होप
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट भविष्य में वनडे क्रिकेट में भी टीम की कप्तानी कर सकते हैं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रूट टीम के अहम बल्लेबाज़ हैं। 2019 विश्व कप में वह अब तक दो शतक लगा चुके वहीं, वेस्टइंडीज के कप्तानी पिछले कई सालों से एक बड़ी समस्या रही है। सैमी के बाद बोर्ड ने जेसन होल्डर को यह ज़िम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन भविष्य में शाई होप टीम के कप्तान बन सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और न्यूज़ीलैंड के मिचेल सैंट्नर
साउथ अफ्रीका के मौजूदा कप्तान फैफ डूप्लेसिस विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं। ऐसे में एडन मार्करम और क्विंटन डिकॉक में किसी एक को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। मार्करम भारत के खिलाफ कप्तानी में फेल रहे थे। ऐसे में डिकॉक के भविष्य में कप्तान बनने के ज़्यादा चांस हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के बाद भविष्य में टीम के अहम ऑलराउंडर मिचेल सैंट्नर टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।
बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान और अफगानिस्तान के राशिद खान
बांग्लादेश के मौजूदा कप्तान मशरफे मुर्तजा टीम के सबसे सफल कप्तान हैं। लेकिन अगर भविष्य के कप्तान की बात की जाए, तो तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान टीम को लीड करने के सबसे बड़े दावेदार हैं। मुस्ताफिजुर टीम के अहम खिलाड़ी हैं और उन्होंने पिछले कुछ वक्त में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान ने विश्व कप के लिए गुलाबदीन नईब को टीम का कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन भविष्य में राशिद खान टीम की कप्तानी कर सकते हैं।