Page Loader
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर इन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक टेस्ट विकेट
वकार यूनिस ने दक्षिण अफ्रीका में लिए हैं 20 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

दक्षिण अफ्रीका की धरती पर इन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक टेस्ट विकेट

Dec 22, 2024
12:26 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 26 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से प्रोटियाज टीम के लिए यह सीरीज अहम होने वाली है। दूसरी तरफ पाकिस्तान भी अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी। इस बीच दक्षिण अफ्रीका की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

वकार यूनिस (20 विकेट)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने अपने टेस्ट करियर में 23.56 की औसत से कुल 373 विकेट लिए थे। वह दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में कुल 5 टेस्ट खेले, जिसकी 8 पारियों में 28.30 की औसत के साथ 20 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने एक मैच में कुल 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया था।

#2 

मोहम्मद आसिफ (19  विकेट)

अपनी स्विंग गति के लिए शहूर रहे मोहम्मद आसिफ ने अपने टेस्ट करियर में 24.36 की औसत के साथ कुल 103 विकेट लिए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2007 में खेली गई सीरीज में 3 टेस्ट खेले थे, जिसमें 18.47 की औसत के साथ कुल 19 विकेट लिए थे। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 76 रन पर 5 विकेट लेना रहा था। उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिया था।

#3 

मोहम्मद आमिर (12 विकेट)

हाल ही में मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने 36 टेस्ट खेले, जिसमें 30.47 की औसत के साथ कुल 119 विकेट लिए थे। वह दक्षिण अफ्रीका की धरती पर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2018-19 में 3 टेस्ट की 6 पारियों में 23.58 की औसत के साथ 12 विकेट लिए थे। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था।

#4 

शोएब अख्तर (10 विकेट)

इस सूची में चौथे स्थान पर शोएब अख्तर हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 46 मैच खेले, जिसमें 25.69 की औसत के साथ 178 विकेट लिए थे। वह 12 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके थे। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 4 टेस्ट की 7 पारियों में 29.30 की औसत के साथ कुल 10 विकेट लिए थे। इस बीच वह एक पारी में 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।