ये तीन दिग्गज बन सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के अगले चीफ सेलेक्टर
भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर का पद खाली है। इस बड़ी पोज़ीशन के लिए कई पूर्व क्रिकेटरों ने आवेदन किया है। हाल ही में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि पिछली बार की तुलना में इस बार चयन समिति का चेयरमैन अलग अंदाज़ में चुना जाएगा। बता दें कि चीफ सेलेक्टर का चयन अगले तीन साल के लिए होगा। आरपी सिंह, मदन लाल और सुलक्षणा नायक वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) नए चीफ सेलेक्टर का चयन करेगी।
चीफ सेलेक्टर के पद के लिए इन दिग्गजों ने किया है आवेदन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर के पद के लिए पू्र्व क्रिकेटर अजीत अगरकर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान, नयन मोंगिया, चेतन चौहान, निखिल चोपड़ा और अमय खुरासिया ने आवेदन किया है।
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ नयन मोंगिया
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिए हैं कि जिस आवेदनकर्ता ने सबसे ज्यादा टेस्ट खेले हैं। वही भारतीय टीम का अगला चीफ सेलेक्टर बनेगा। गांगुली के इस बयान के बाद पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ नयन मोंगिया चीफ सेलेक्टर बनने के सबसे बड़े दावेदार बन गए हैं। मोंगिया ने भारत के लिए 44 टेस्ट और 140 वनडे खेले हैं। टेस्ट में मोंगिया के नाम एक शतक के साथ 1,442 और वनडे में 1,272 रन हैं।
पूर्व बॉलिंग ऑलराउंडर अजीत अगरकर
अजीत अगरकर को भी भारतीय टीम का अगला चीफ सेलेक्टर बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, अगरकर ने सिर्फ 26 टेस्ट ही खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में एक शतक के साथ अगरकर के नाम 571 रन और 58 विकेट हैं। टेस्ट में अगरकर ने एक बार पारी में पांच विकेट भी लिए हैं। वनडे क्रिकेट के 191 मैचों में अगरकर के नाम 288 विकेट हैं। वनडे में दो बार अगरकर ने पारी में पांच विकेट लिए हैं।
पूर्व ऑफ स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन
गांगुली के दिए हुए बयान के हिसाब से पूर्व ऑफ स्पिनर चेतन चौहान भी भारतीय टीम का अगला चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में आगे चल रहे हैं। 72 वर्षीय चौहान ने भारत के लिए 1969 में टेस्ट डेब्यू किया था। टेस्ट क्रिकेट के 40 मैचों में चौहान के नाम 2,084 रन और 106 विकेट हैं। इसके साथ ही चौहान ने भारत के लिए सात वनडे भी खेले हैं। वनडे में चौहान के नाम 153 रन और दो विकेट हैं।
नई चयन समिति ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए चुनेगी भारतीय टीम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई चयनसमिति ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। वहीं, नए चीफ सेलेक्टर का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के साथ-साथ चयनकर्ता गगन खोड़ा की जगह भी एक नया चेहरा चयन समिति में शामिल होना है। वहीं, चयनकर्ता जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और देवांग गांधी अपना बचा हुआ कार्यकाल पूरा करेंगे।