विश्व कप 2023 से पहले ये प्रमुख खिलाड़ी हैं चोटिल, क्या टूर्नामेंट का बन पाएंगे हिस्सा?
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है, जिसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। अधिकांश देशों ने भारत में होने वाली इस वैश्विक प्रतियोगिता के लिए अपने-अपने दल की घोषणा कर दी है। इस बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो चोट से उबर रहे हैं और विश्व कप तक अपनी फिटनेस हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं। आइए ऐसे ही खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
क्या पूरी तरह फिट हो पाएंगे केन विलियमसन?
केन विलियमसन लगभग 6 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। वह विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम के कप्तान हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के शुरुआती मैच में उनका दाहिना घुटना चोटिल हो गया था, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। भले ही वह विश्व कप की टीम में वापस लौटे हैं, लेकिन वह कुछ शुरुआती मैचों से बाहर बैठ सकते हैं। टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ये जानकारी दे चुके हैं।
साउथी की चोट से लगा कीवी टीम को बड़ा झटका
विलियमसन के लंबे समय के साथी रहे टिम साउथी के दाहिने अंगूठे पर हाल ही में चोट लगी है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले (15 सितंबर) के दौरान उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। साउथी की फिटनेस स्थिति के बारे में कोच ने जानकारी दी है कि विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद ही उन पर कोई फैसला किया जाएगा। स्टीड ने कहा, "हम साउथी को अपनी फिटनेस साबित करने का हर मौका देना चाहेंगे।"
विश्व कप के शुरुआती मैचों से बाहर हुए ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड विश्व कप के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद इसकी पुष्टि की है। सीरीज के चौथे वनडे में प्रोटियाज तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर हेड बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हुए। उनके बाएं हाथ में चोट लगी है। उन्हें भारत के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में नहीं चुना गया है।
पूरे विश्व कप से बाहर हो सकते हैं नसीम शाह
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह एशिया कप 2023 में चोटिल हुए थे। पिछले हफ्ते भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच के दौरान उनके कंधे में चोट लगी थी। क्रिकइंफो के मुताबिक, स्कैन में नसीम के दाहिने कंधे की चोट का पता चला है। आशंका तो यहां तक है कि वह साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज में भी भाग नहीं ले पाएंगे। यह निश्चित तौर पर पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा।
बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए अक्षर पटेल
एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के अंतिम सुपर-4 मैच के दौरान ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें फाइनल से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अक्षर को ठीक होने में एक सप्ताह या 10 दिन का समय लग सकता है। ऐसे में उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लेने की संभावना नहीं है। सम्भवतः वह विश्व कप तक फिट हो जाएंगे।
चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंकाई टीम चोटिल खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा परेशान है। उनके 5 प्रमुख गेंदबाज फिलहाल चोटों से उबर रहे हैं। दुष्मंथा चमीरा (कंधे), दिलशान मदुशंका, वानिंदु हसरंगा (हैमस्ट्रिंग) और लाहिरू कुमारा (साइड स्ट्रेन) फिटनेस समस्याओं के कारण एशिया कप में नहीं खेले थे। इसके बाद मिस्ट्री स्पिनर महेश तीक्षाना भी इस सूची में शामिल हो गए हैं, जिनके पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी।
फिटनेस टेस्ट देंगे नोर्खिया और मगाला
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया और सिसंडा मगाला विश्व कप के लिए अपनी उपलब्धता निर्धारित करने के लिए इस सप्ताह फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। दोनों तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में 5 मैचों की वनडे सीरीज के सिर्फ एक मैच में खेला था। बता दें कि नोर्खिया को पीठ के निचले हिस्से में दिक्कत है तो वहीं मगाला को बाएं घुटने में चोट लगी है।
एशिया कप में चोटिल हुए थे शान्तो
बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण एशिया कप 2023 के बीच से बाहर हो गए थे। बांग्लादेशी टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने क्रिकइंफो को दिए एक बयान में कहा, "शान्तो ने बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग दर्द की शिकायत की थी और वह फील्डिंग नहीं कर सके। हमने MRI स्कैन कराया था, जिसमें मांसपेशियों में खिंचाव की पुष्टि हुई है।"