टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इन भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 11 रन से हरा दिया। सेंचुरियन में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219/6 का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान टीम 208/7 का स्कोर ही बना सकी। इस मैच के दौरान अर्शदीप सिंह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। आइए भारत से सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
अर्शदीप सिंह (92 विकेट)
अर्शदीप सिंह ने तीसरे टी-20 मैच में अपने 4 ओवर में 37 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। उन्होंने रयान रिकेल्टन, हेनरिक क्लासेन और मार्को येंसन के विकेट चटकाए। उनके अब 59 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18.47 की औसत के साथ 92 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन पर 4 विकेट लेना रहा है। भारतीय गेंदबाजों में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ युजवेंद्र चहल (96) ने चटकाए हैं।
भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट)
भुवनेश्वर कुमार इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवनेश्वर ने 87 टी-20 मैचों में 23.10 की औसत और 6.96 की इकॉनमी रेट के साथ 90 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट हॉल भी लिए। पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। उन्होंने अपना पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2022 में खेला था।
जसप्रीत बुमराह (89 विकेट)
जसप्रीत बुमराह हर प्रारूप में सफल रहे हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भी उनके आंकड़े लाजवाब रहे हैं। बुमराह ने अब तक 69 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 17.74 की औसत के साथ 89 विकेट चटकाए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट लगभग 6 की रही है। बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है। उन्होंने 2016 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
हार्दिक पांड्या (88 विकेट)
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 2016 से अब तक इस प्रारूप में 108 मैच खेले हैं, जिसमें 26.84 की औसत और 8.23 की इकॉनमी रेट के साथ 88 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में 27.86 की औसत और 141.90 की स्ट्राइक रेट से 1,700 रन बनाए हैं।