ICC टूर्नामेंट के फाइनल मैचों में इन भारतीय गेंदबाजों ने लुटाए हैं सर्वाधिक रन
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के बाद 251/7 का स्कोर बनाया।
इस मुकाबले में भारतीय स्पिनरों ने कमाल किया, जबकि तेज गेंदबाज महंगे साबित हुए।
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी आज लय में नजर नहीं आए।
इस बीच ICC टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे महंगे साबित हुए भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
जवागल श्रीनाथ (वनडे विश्व कप, 2003)
वनडे विश्व कप 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से करारी शिकस्त दी थी।
उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी।
भारत के तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 10 ओवर में 8.70 की इकॉनमी रेट के साथ 87 रन लुटाए थे। वह कोई विकेट नहीं ले सके थे।
उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 359/2 का स्कोर बनाया और भारतीय टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी।
#2
मोहम्मद शमी (चैंपियंस ट्रॉफी, 2025)
शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 10 ओवर में 74 रन लुटाए। इस बीच उन्होंने डेरिल मिचेल के रूप में इकलौती सफलता हासिल की।
दुबई में हुए मैच में वह नई गेंद से विकेट नहीं ले सके।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शमी ने 5 मैचों में 25.88 की औसत और 5.68 की इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट लिए।
वह वरुण चक्रवर्ती के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे।
#3
रविचंद्रन अश्विन (चैंपियंस ट्रॉफी, 2017)
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था। सरफराज अहमद की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में भारत को 180 रन से हराया था।
उस मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बेहद महंगे साबित हुए थे। उन्होंने अपने 10 ओवर में 7 की इकॉनमी रेट के साथ 70 रन दिए थे। वह कोई विकेट नहीं ले सके थे।
उस मुकाबले में फखर जमान (114) ने शतक लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
#4
जसप्रीत बुमराह (चैंपियंस ट्रॉफी, 2017)
पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के जिस मैच में अश्विन असफल रहे थे, उसी मैच में जसप्रीत बुमराह का भी खराब प्रदर्शन रहा था।
बुमराह ने 9 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 7.60 की इकॉनमी रेट के साथ 68 रन दिए।
वह कोई विकेट भी नहीं ले सके थे।
दिलचस्प रूप से उस मैच में बुमराह बेरंग नजर आए थे और उन्होंने मैच में 3 वाइड और 5 नो बॉल भी की थी।