चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को होगी, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला मैच खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है।
भारतीय टीम ग्रुप-A में मौजूद है, जहां उनके अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें हैं।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
रोहित
रोहित बना सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे में 11,000 रन का आंकड़ा छूने के करीब हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 268 मैचों में 49.05 की औसत के साथ 10,988 रन बनाए हैं।
उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बनने के लिए सिर्फ 12 रन की जरूरत है।
वह कुल 50 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे करने से भी एक शतक दूर हैं। अगर वह सफल होते हैं, तो वह ऐसा करने वाले सिर्फ 10वें बल्लेबाज होंगे।
कोहली
वनडे में 14,000 रन पूरे करने के करीब हैं कोहली
भारतीय दिग्गज विराट कोहली वनडे में 14,000 रन पूरे करने के करीब हैं। उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सिर्फ 37 रनों की जरूरत है।
अगर वह सफल होते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा के बाद ऐसा करने वाले विश्व क्रिकेट के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
कोहली ने 297 वनडे खेले हैं और वह 300 से ज्यादा वनडे खेलने वाले 7वें भारतीय भी बन सकते हैं।
शमी
200 वनडे विकेट लेने के करीब हैं शमी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे में 200वां विकेट लेने से 3 विकेट दूर हैं।
उन्होंने अपने करियर में 103 मैचों में अब तक 23.96 की औसत के साथ 197 विकेट लिए हैं। वह 200 से अधिक विकेट लेने वाले 8वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
शमी दूसरे सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 102 मैचों में और सकलैन मुश्ताक ने 104 मैचों में अपने 200 विकेट पूरे किए थे।
विलियमसन
विलियमसन बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केन विलियमसन के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा।
उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 48.67 की औसत के साथ 18,886 रन बनाए हैं और वह 19,000 रन पूरे करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन सकते हैं।
विलियमसन (7035) के पास वनडे प्रारूप में नाथन एस्टल (7,090) और मार्टिन गुप्टिल (7,346) को पीछे छोड़ने का भी मौका होगा।
रूट
इतिहास रचने के करीब हैं रूट
जो रूट ने अपने वनडे करियर में 47.38 की औसत के साथ 6,634 रन बनाए हैं। उनके पास वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका होगा।
वह पूर्व इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन (6,957) को पीछे छोड़ सकते हैं। इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान जोस बटलर ने अपने वनडे करियर में 39.33 की औसत से 5,114 रन बनाए हैं।
वह इयान बेल (5,416) को पीछे छोड़ सकते हैं।