इन पांच भारतीय खिलाड़ियों का तय है टी-20 विश्व कप खेलना
भले ही 2020 टी-20 विश्व कप में अभी लगभग आठ महीने का वक्त बाकी है, लेकिन इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों ने इस महाकुंभ की तैयारी शुरु कर दी है। भारतीय टीम भी अभी से क्रिकेट के इस महासंग्राम की तैयारियों में लगी हुई है। हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली IPL 2020 को टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए काफी अहम मान रहे हैं। आइये जानें किन पांच भारतीय खिलाड़ियों का टी-20 विश्व कप खेलना तय है।
चार नंबर के सबसे बड़े दावेदार श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ से भारतीय टी-20 टीम का नियमित हिस्सा हैं। इस दौरान अय्यर ने 15 पारियों में 334 रन बनाए हैं। टी-20 में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ अय्यर ने वनडे क्रिकेट में भी चार नंबर पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाकर अय्यर ने टी-20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी और मज़बूत कर दी है।
भारत के 'मिस्टर 360 डिग्री' केएल राहुल
टी-20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ केएल राहुल की पहचान भारत के 'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से होने लगी है। राहुल की खासियत है कि वह किसी भी परिस्थिति में किसी भी पोज़ीशन पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में टी-20 सीरीज़ में बतौर ओपनर 224 रन बनाने वाले राहुल ने वनडे में पांच नंबर पर खेलते हुए पिछली दो पारियों में क्रमश: 88* और 80 रन बनाए हैं। राहुल का विश्व कप खेलना तय है।
तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी
भले ही मोहम्मद शमी ने पिछले साल सिर्फ एक टी-20 इंटरनेशनल ही खेला, लेकिन उनका भी 2020 टी-20 विश्व कप खेलना तय माना जा रहा है। 2019 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी ने पिछले साल एक टी-20 इंटरनेशनल में दो विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया में शमी अपनी गति और उछाल से बल्लेबाज़ों के लिए कहर साबित हो सकते हैं। टी-20 इंटरनेशनल के 11 मैचों में शमी के नाम 12 विकेट हैं।
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल
टी-20 इंटरनेशनल में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल का भी 2020 टी-20 विश्व कप खेलना 100 फीसद सुनिश्चित है। चहल को इस फॉर्मेट का स्पेश्लिस्ट गेंदबाज़ भी माना जाता है। चहल के नाम 42 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 55 विकेट हैं। इस दौरान चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के चार मैचों में चहल को तीन सफलता मिली थीं।
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा
पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ के बाद से रविंद्र जडेजा भारतीय टी-20 टीम का नियमित हिस्सा हैं। 2017 में सिर्फ एक टी-20 खेलने वाले जडेजा को 2018 में एक भी टी-20 खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन टेस्ट-वनडे में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद जडेजा की टी-20 टीम में भी वापसी हुई। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में जडेजा ने चार विकेट झटके थे। जडेजा का विश्व कप खेलना तय है।