अलविदा 2019: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक करने वाले इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
क्या है खबर?
क्रिकेट के दीवनों के लिए यह साल बेहद खास रहा। इस साल जहां वनडे विश्व कप खेला गया, वहीं एशेज़ सीरीज़ का भी आयोजन हुआ।
इस साल वनडे क्रिकेट में लीडिंग रन स्कोरर में जहां रोहित शर्मा टॉप पर रहे। वहीं टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और टी-20 इंटरनेशनल में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने बाज़ी मारी।
आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने 2019 में अपने कमबैक में शानदार प्रदर्शन किया।
#1
भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी सीमित ओवर की क्रिकेट में लंबे वक्त से भारतीय टीम से दूर थे।
2017 में अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले शमी ने इसी साल दिसंबर में अपना कमबैक किया। 2019 में एक टी-20 में शमी ने दो विकेट चटकाए।
वहीं 2017-18 में अपना आखिरी वनडे खेलने वाले शमी ने इस साल शानदार वापसी की। 2019 में 21 वनडे में शमी ने सबसे ज्यादा 42 विकेट लिए।
#2
स्टीव स्मिथ ने तीनों फॉर्मेट में की शानदार वापसी
2018 मार्च में बॉल टेंपरिंग प्रकरण में दोषी सिद्ध होने के बाद स्टीव स्मिथ को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट से एक साल के लिए बैन कर दिया था।
एक साल बाद वनडे में वापसी करने वाले स्मिथ ने इस साल 37.90 की औसत से 379 रन बनाए। वहीं टेस्ट में स्मिथ ने इस साल आठ मैचों में 950 रन बनाए।
तीन साल बाद टी-20 इंटरनेशनल में वापसी करने वाले स्मिथ ने 146 की औसत से रन बनाकर वापसी की।
#3
भारतीय टीम में चार नंबर के सबसे बड़े दावेदार श्रेयस अय्यर
2018 फरवरी मेें अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने भी इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की।
2019 में अय्यर ने वनडे की पांच पारियों में 53.20 की औसत से 266 रन बनाए। आज अय्यर भारतीय वनडे टीम में चार नंबर के सबसे बड़े दावेदार हैं।
अय्यर ने टी-20 इंटरनेशनल में भी इस साल कमबैक किया। 2017 में आखिरी टी-20 मैच खेलने वाले अय्यर ने इस साल आठ मैचों में 143 रन बनाए।
#4
ऑस्ट्रेलिया के खब्बू बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर को भी बॉल टेंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए बैन किया था। एक साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले व़ॉर्नर ने 10 वनडे में 71.89 की औसत से 647 रन बनाए।
वहीं टी-20 इंटरनेशनल में इस साल वॉर्नर ने छह मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 287 रन बनाए।
टेस्ट क्रिकेट में इस साल 16 महीने बाद वापसी करने वाले वॉर्नर ने नौ मैचों में 687 रन बनाए।
#5
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस
इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस सीमित ओवर की क्रिकेट में लंबे वक्त से ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे।
2018 जनवरी में अपना आखिरी वनडे मैच खेलने वाले कमिंस ने इस साल इस फॉर्मेट में शानदार वापसी की। कमिंस ने इस साल 16 मैचों में 31 विकेट लिए।
वहीं 2017 में आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले कमिंस ने 2019 में इस फॉर्मेट के सात मैचों में नौ विकेट चटकाए।