क्या इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे ये खिलाड़ी?
क्या है खबर?
क्रिकेट के लिए बीता साल काफी दिलचस्प रहा। पिछले साल जहां इंग्लैंड पहली बार विश्व चैंपियन बना, वहीं भारत ने भी तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया।
लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि पिछले साल हमने कुछ क्रिकेटरों को मिस भी किया। जहां एक तरफ सभी फैंस डिविलियर्स की वापसी का इंतज़ार करते रहे, वहीं दूसरी तरफ जुलाई से एमएस धोनी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से नदारद रहे।
हालांकि, इस साल कुछ बड़े क्रिकेटर्स वापसी कर सकते हैं।
#1
तीन महीनों के अंदर रिटायरमेंट पर यू-टर्न लेने वाले अंबाती रायडू
2019 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह न मिलने के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
हालांकि, अगस्त में रायडू ने अपने गुस्से के शांत होने के बाद रिटायरमेंट पर यू-टर्न ले लिया था। रायडू IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे।
भारत के लिए 55 वनडे में 1,694 रन बनाने वाले रायडू इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वापसी करना चाहेंगे।
#2
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स
क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
हालांकि, डिविलियर्स 2019 विश्व कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना चाहते थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया था।
हाल ही मेें दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2020 टी-20 विश्व कप से पहले एबी की वापसी की बात कही थी।
#3
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक
निदहास ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक 2019 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
एक समय टी-20 फॉर्मेट में भारत के सबसे बेहतरीन फिनिशर रहे कार्तिक 2020 टी-20 विश्व कप से पहले एक बार फिर टीम में वापसी करना चाहते हैं।
भारत के लिए 32 टी-20 इंटरनेशनल में कार्तिक ने 143.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
#4
वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज़ के ड्वेन ब्रावो ने अक्टूबर 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। ब्रावो के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 6,000+ रन और 337 विकेट हैं।
ब्रावो ने 2018 अक्टूबर में वेस्टइंडीज़ के भारत दौरे पर टीम में न चुने जाने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए रिटायरमेंट का ऐलान किया था।
पोलार्ड के कप्तान बनने के बाद हाल ही में ब्रावो ने वापस इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। टी-20 विश्व कप से पहले ब्रावो वापसी कर सकते हैं।
#5
ICC की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले एमएस धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी 2019 विश्व कप के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से नदारद हैं। इस बीच धोनी के संन्यास लेने की खबरों ने काफी ज़ोर पकड़ा, लेकिन धोनी ने जनवरी तक चुप रहने की बात कही थी।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भी धोनी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में धोनी के प्रशंसक बेसब्री से उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं।