इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैचों में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 21 अगस्त से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 अगस्त से और तीसरा टेस्ट 6 सितंबर से खेला जाएगा। श्रीलंका ने इंग्लैंड की धरती पर अब तक सिर्फ 2 टेस्ट सीरीज जीती है और धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी में टीम के डगर मुश्किल रहने वाली है। इस बीच टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
मुथैया मुरलीधरन (112 विकेट)
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 टेस्ट में 20.06 की औसत के साथ 112 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह इंग्लैंड-श्रीलंका मैचों में 100 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। वह टेस्ट में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 133 टेस्ट में 22.72 की औसत के साथ 800 विकेट अपने नाम किए थे।
जेम्स एंडरसन (58 विकेट)
पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले जेम्स एंडरसन का श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ 14 टेस्ट में 22.18 की औसत के साथ 58 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में एंडरसन ने 188 मैचों में 26.45 की औसत के साथ 704 विकेट लिए हैं। वह 32 पारियों में 5 विकेट लिए हैं।
चामिंडा वास (49 विकेट)
चामिंडा वास ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 टेस्ट खेले थे, जिसमें 31.36 की औसत के साथ 49 विकेट लिए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 73 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। बाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 111 मैच खेले, जिसमें 29.58 की औसत के साथ 355 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 12 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं।
रंगना हेराथ (43 विकेट)
श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टेस्ट खेले, जिसमें 33.27 की औसत के साथ 43 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा था। हेराथ ने श्रीलंका का 93 टेस्ट में प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 28.07 की औसत के साथ 433 विकेट लिए थे। वह मुरलीधरन के बाद टेस्ट प्रारूप में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।