LOADING...
IPL के इतिहास में इन गेंदबाजों ने ली हैं एक से अधिक हैट्रिक
चहल ने ली हैं 2 हैट्रिक (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL के इतिहास में इन गेंदबाजों ने ली हैं एक से अधिक हैट्रिक

May 01, 2025
03:19 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अब तक के इतिहास में गेंदबाज कुल 20 से अधिक हैट्रिक ले चुके हैं। इसी क्रम में IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया। उन्होंने अपने 1 ओवर के दौरान ही हैट्रिक समेत कुल 4 विकेट हासिल किए। इस बीच IPL में 1 से अधिक बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

अमित मिश्रा (3 हैट्रिक)

अमित मिश्रा IPL इतिहास में सर्वाधिक 3 हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। उनकी पहली हैट्रिक 2008 के उद्घाटन संस्करण में डेक्कन चार्जर्स (5/17) के खिलाफ आई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी हैट्रिक 2011 में पंजाब किंग्स (तब की किंग्स इलेवेन पंजाब) के खिलाफ ली थी। उस मैच में उन्होंने 9 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। उन्होंने तीसरी बार 2013 में पुणे वारियर्स के विरुद्ध (4/19) हैट्रिक ली थी।

#2 

युवराज सिंह (2 हैट्रिक)

युवराज सिंह IPL में दो हैट्रिक ले चुके हैं और उन्होंने दोनों हैट्रिक एक ही सीजन (2009) में ली थी। PBKS की ओर से खेलते हुए युवराज ने RCB के खिलाफ पहली हैट्रिक ली थी। उन्होंने रॉबिन उथप्पा, जैक्स कैलिस और मार्क बाउचर को लगातार गेंदों पर आउट किया था। इसके बाद उन्होंने SRH के खिलाफ मैच में हैट्रिक ली थी। वह एक सीजन में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।

#3 

युजवेंद्र चहल (2 हैट्रिक)

CSK के खिलाफ मैच में चहल ने अपने शुरुआती 2 ओवर में कोई भी विकेट हासिल नहीं किया था। उन्होंने CSK की पारी का 19वां और अपने तीसरे ओवर में कमाल कर दिखाया। इस लेग स्पिनर ने दीपक हूडा, अंशुल कम्बोज और नूर अहमद के विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। उन्होंने अपने 3 ओवर में 32 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए थे। इससे पहले चहल ने 2022 में KKR के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

जानकारी

PBKS से हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने चहल

चहल PBKS की ओर से हैट्रिक लेने वाले सिर्फ चौथे गेंदबाज बने हैं। बता दें कि उनसे पहले PBKS से युवराज, अक्षर पटेल और सैम कर्रन ने ऐसा किया है। इसके साथ-साथ चहल CSK के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।