LOADING...
ICC टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में इन गेंदबाजों ने लिए हैं 5 विकेट हॉल
WTC फाइनल में कमिंस ने की घातक गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ICC टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में इन गेंदबाजों ने लिए हैं 5 विकेट हॉल

Jun 12, 2025
07:44 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। पहले कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट लिए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रन पर सिमट गई। इसके बाद पैट कमिंस ने 6 विकेट लेते हुए दक्षिण अफ्रीकी पारी को 138 पर समेट दिया। इस बीच ICC टूर्नामेंट के फाइनल में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

गैरी गिलमोर (ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, 1975 विश्व कप)

पहली बार वनडे विश्व कप साल 1975 में खेला गया था, जिसके फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली थी। लॉर्ड्स में खेले गए उस फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिलमोर ने अपने 12 ओवर में 48 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में कंगारू टीम 274 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी।

#2 

जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 1979 विश्व कप)

वनडे विश्व कप का दूसरा संस्करण 1979 में खेला गया था, जिसका खिताब एक बार फिर वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था। लॉर्ड्स में हुए खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज के जोएल गार्नर 38 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। वेस्टइंडीज ने उस मैच में 98 रन से जोरदार जीत दर्ज की थी। कैरेबियाई टीम से विव रिचर्ड्स ने शतकीय पारी (138*) खेलते हुए जीत में भूमिका निभाई थी।

#3 

जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, चैंपियंस ट्रॉफी 1998)

चैंपियंस ट्रॉफी 1998 का फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराया था। उस फाइनल में प्रोटियाज टीम से जैक्स कैलिस ने जबरदस्त आलराउंड खेल दिखाया था। उन्होंने गेंदबाजी में 30 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की टीम सभी विकेट खोकर 245 रन ही बना सकी थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की थी। कैलिस ने बल्लेबाजी में 37 रन बनाए थे।

#4 

काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड बनाम भारत, WTC 2019-21)

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2019-21 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को हराया था। उस मुकाबले में काइल जैमीसन ने भारत की पहली पारी के दौरान 31 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने ही भारतीय टीम 217 रन पर सिमट गई थी। उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान 2 विकेट लिए थे। आखिर में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

#5 

कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, WTC 2023-25)

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा ने WTC 2023-25 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 51 रन देते हुए 5 विकेट लिए। रबाडा ने उस्मान ख्वाजा (0) को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। उन्होंने नई गेंद से घातक गेंदबाजी करते हुए कैमरून ग्रीन (4) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने ब्यू वेबस्टर (72), कमिंस (1) और मिचेल स्टार्क (1) को आउट किया। यह लॉर्ड्स में उनका दूसरा 5 विकेट हॉल रहा।

#6 

पैट कमिंस (दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, WTC 2023-25)

कमिंस ने मैच में वियान मुल्डर (6), तेम्बा बावुमा (36), डेविड बेडिंघम (45), काइल वेरेन (13), रबाडा (1) और मार्को येंसन (0) को अपना शिकार बनाया। लॉर्ड्स में 17 साल बाद किसी कप्तान ने 5 विकेट हॉल लिया है। इससे पहले डेनियल विटोरी ने ये कारनामा किया था। कमिंस ने 18.1 ओवर गेंदबाजी की और 28 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने अपने 300 टेस्ट विकेट भी पूरे किए।