LOADING...
IPL में इन गेंदबाजों ने सर्वाधिक बार लिए हैं 4+ विकेट 
चहल ने CSK के खिलाफ लिए 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में इन गेंदबाजों ने सर्वाधिक बार लिए हैं 4+ विकेट 

May 01, 2025
04:40 pm

क्या है खबर?

बीते बुधवार (30 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पहली हैट्रिक देखने को मिली। पंजाब किंग्स (PBKS ) के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा किया। इस अनुभवी लेग स्पिनर ने मैच में कुल 4 विकेट लिए। इस बीच IPL में सर्वाधिक बार 4 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

युजवेंद्र चहल (9 बार)

चहल ने 8 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/40 विकेट का रहा है। वह IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अब तक उन्होंने 170 मैच खेले हैं, जिसकी 168 पारियों में 22.36 की उम्दा औसत और 7.91 की इकॉनमी रेट के साथ 218 विकेट लिए हैं। उनके अलावा कोई अन्य गेंदबाज 200 विकेट नहीं ले सका है।

#2 

सुनील नरेन (8 बार)

चहल से पहले सुनील नरेन ने 8 मैचों में, 4 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। नरेन ने अब तक 186 मैच की 184 पारियों में 25.39 की औसत और 6.77 की इकॉनमी से 190 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 7 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। वह मौजूदा सीजन में KKR से खेल रहे हैं।

#3 

लसिथ मलिंगा (7 बार) 

MI के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा ने IPL में 7 मैचों में 4+ विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 6 मैचों में 4 विकेट लिए थे और 1 मैच में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था। उनका IPL करियर बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 122 मैचों में 19.79 की औसत और 7.14 की इकॉनमी रेट के साथ 170 विकेट लिए थे। इस बीच मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा था।

#4 

कगिसो रबाडा (6 बार) 

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 6 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/21 का रहा है। रबाडा ने पहला IPL मैच साल 2017 में खेला था। उन्होंने इस लीग में 82 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 22.29 की शानदार औसत और 8.53 की इकॉनमी रेट के साथ 119 विकेट लिए हैं। IPL 2024 में रबाडा ने 11 मैच खेले और 33.82 की औसत से 11 विकेट लिए थे।