पाकिस्तान की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इन गेंदबाजों ने लिए हैं 100 विकेट
बीते मंगलवार को सीरीज के पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 11 रन से शिकस्त दी। इस मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने उपलब्धि हासिल की। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तीसरे और विश्व के कुल 20वें गेंदबाज बने। इस बीच पाकिस्तान की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 या अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
शाहीन अफरीदी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहले टी-20 में 22 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। उन्होंने विकेटों के मामले में पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी (98) को पीछे छोड़ा। उनके अब 74 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20.87 की औसत और 7.76 की इकॉनमी रेट के साथ 100 विकेट हो गए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
शाहीन ने हासिल की ये उपलब्धि
शाहीन अब खेल के सभी प्रारूपों में 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बने। उन्होंने वनडे में 23.13 की औसत से 112 विकेट और टेस्ट में 27.88 की औसत से 116 विकेट चटकाए हैं।
हारिस रऊफ
हारिस रऊफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने थे। उन्होंने 71 मैच में यह कारनामा किया था। अपने तेज गति के लिए मशहूर रऊफ ने अब तक 78 टी-20 खेले हैं, जिसमें 20.76 की औसत और 8.16 की इकॉनमी रेट के साथ 110 विकेट लिए हैं। वह पाकिस्तान की ओर से फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
शादाब खान
पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान भी इस सूची का हिस्सा हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते पाकिस्तानी स्पिनर हैं। उन्होंने अब तक 104 मैचों में 23.57 की औसत और 7.24 की इकॉनमी रेट के साथ 107 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन पर 4 विकेट लेना रहा है। उन्होंने साल 2017 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।