Page Loader
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इन गेंदबाजों ने किए हैं अपने चारों मेडन ओवर
टी-20 विश्व कप 2024 में लॉकी फर्ग्यूसन ने फेंके थे अपने चारों मेडन ओवर (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इन गेंदबाजों ने किए हैं अपने चारों मेडन ओवर

Sep 02, 2024
01:59 pm

क्या है खबर?

टी-20 क्रिकेट को आमतौर पर बल्लेबाजों का खेल माना जाता है। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बल्लेबाज आक्रामक शैली में बल्लेबाजी करते हैं। दूसरी तरफ गेंदबाज किफायती गेंदबाजी करने का प्रयास करते हैं। इस बीच अगर कोई गेंदबाज एक भी मेडन ओवर करता है तो उससे मैच में खासा प्रभाव पड़ता है। दिलचस्प रूप से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुछ चुनिंदा गेंदबाज अपने चारों ओवर मेडन कर चुके हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।

#1

आयुष शुक्ला (हांगकांग बनाम मंगोलिया, 2024)

हाल ही में हांगकांग के आयुष शुक्ला ने मंगोलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पुरुषों के टी-20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर मैच में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने सभी 4 ओवर मेडन किए और 1 सफलता हासिल की। अब वह एशिया के पहले और विश्व के तीसरे गेंदबाज बने, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चारों ओवर मेडन किए। उनके साथी गेंदबाज एहसान खान ने 4 विकेट लिए थे। हांगकांग ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीता था।

#2 

लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, 2024)

टी-20 विश्व कप 2024 के 40वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जोरदार गेंदबाजी की थे। दिलचस्प रूप से उन्होंने अपने सभी 4 ओवर मेडन किए। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 4 ओवर में बिना कोई रन देने वाले पहले गेंदबाज (पूर्ण सदस्यीय देशों में) बन गए थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 3 विकेट भी लिए थे।

जानकारी

फर्ग्यूसन ने किया टी-20 विश्व कप का सबसे किफायती स्पैल 

फर्ग्यूसन टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए थे। उन्होंने अपने ही देश के टिम साउथी का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने युगांडा के खिलाफ 4 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।

#3

साद जफर (कनाडा बनाम पनामा, 2021)

फर्ग्यूसन से पहले सिर्फ कनाडा क्रिकेट टीम के साद जफर अपने 4 ओवर मेडन करने का कारनामा कर चुके थे। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 2021 में पनामा के खिलाफ टी-20 मैच में बिना कोई रन दिए 2 विकेट लिए थे। उस मैच में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 245/1 का स्कोर बनाया था। जवाब में पनामा की टीम सिर्फ 37 रन पर ढेर हो गई थी।