Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये गेंदबाज चटका सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट 
रविंद्र जडेजा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये गेंदबाज चटका सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट 

Feb 09, 2025
06:12 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इसे पाकिस्तान की सरजमीं पर आयोजित किया जाएगा। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2017 में खेला गया था, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था। ऐसे में आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो आगामी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं।

#1

शाहीन अफरीदी 

शाहीन अफरीदी अपने विकेट लेने की क्षमता से किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। इस तेज गेंदबाज ने साल 2024 में 6 मैच खेले थे और 17.60 की औसत से 15 विकेट लिए थे। अफरीदी ने अब तक वनडे क्रिकेट में 60 मुकाबले खेले हैं और 23.29 की औसत से 122 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल लिया है। पाकिस्तान में अफरीदी के नाम 14 मैच में 28 विकेट है।

#2

मिचेल स्टार्क 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 2 स्टार गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो गए हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट में कंगारू टीम की तेज गेंदबाजी का सारा दारोमदार मिचेल स्टार्क के कंधों पर होगा। इस खिलाड़ी ने वनडे विश्व कप की 28 पारियों में 19.29 की उम्दा औसत के साथ 65 विकेट लिए हैं। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 127 मैच में 23.40 की औसत से 244 विकेट है।

#3

रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा अपनी शानदार लेंथ और सटीकता से खेल को रोमांच बढ़ाते हैं। जडेजा ने 35 से ज्यादा की औसत और 4.86 की इकॉनमी से 226 विकेट लिए हैं। भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा और वहां जडेजा ने 4 मैचों में 22.28 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी के नाम 10 मैच में 25.18 की औसत से 16 विकेट है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/36 का रहा है।

#4

राशिद खान 

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान इस समय सफेद गेंद की क्रिकेट में सबसे काबिल गेंदबाजों में से एक हैं। टी-20 क्रिकेट का यह चैंपियन गेंदबाज वनडे में भी बड़ा खतरा बन सकता है। उन्होंने अब तक 111 वनडे मैचों में 19.87 की शानदार औसत से 198 विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने एशिया में 66 मैचों में 19.53 की औसत से 124 विकेट झटके हैं। उनका इकॉनमी रेट 4.09 की रही है।