चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर के बाद 251/7 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (76) और श्रेयस अय्यर (48) की पारियों की मदद से लक्ष्य हासिल किया।
इस संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
रचिन रविंद्र
रचिन रविंद्र के लिए यह टूर्नामेंट शानदार रहा। उन्होंने 4 पारियों में 65.75 की औसत और 106.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 263 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 शतक भी अपने नाम किए।
न्यूजीलैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ 112 रन की पारी खेली थी।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध उन्होंने 108 रन बनाए थे। वह सिर्फ एक पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके थे।
#2
श्रेयस अय्यर
अय्यर इस संस्करण में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
उन्होंने 5 पारियों में 48.60 की औसत और 79.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 243 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक अपने नाम किए। उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (ग्रुप मैच) के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे।
फाइनल मुकाबले में उन्होंने 62 गेंदों पर 48 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए।
#3
बेन डकेट
इंग्लैंड ने मौजूदा संस्करण में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और जोस बटलर की कप्तानी में खेलते हुए टीम ने अपने ग्रुप के तीनों मैच गंवाए।
हालांकि, इंग्लिश टीम के बेन डकेट का बल्ला खूब चला।
बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी 3 पारियों में 75.66 की औसत के साथ 227 रन बनाए थे।
इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में 165 रन की पारी भी खेली थी।
#4
जो रूट
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के लिए यह सीजन व्यक्तिगत तौर पर अच्छा रहा।
लम्बे समय के बाद 50 ओवर प्रारूप में वापसी करने वाले रूट ने 3 पारियों में 75.00 की औसत और 96.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 225 रन बनाए।
उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 120 रन की पारी खेली थी।
इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने पहले मैच में अर्धशतक भी लगाया था।
#5
विराट कोहली
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 5 पारियों में 54.50 की औसत और 82.88 की स्ट्राइक रेट के साथ 218 रन बनाए थे। हालांकि, वह फाइनल में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए गए थे।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 100 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 84 रन की पारी भी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी।