इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैचों में इन बल्लेबाजों ने लगाए सर्वाधिक शतक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम इस सीरीज के लिए तैयार है। वहीं क्रैग ब्रैथवेट के नेतृत्व में कैरेबियाई टीम अच्छा खेल दिखाना चाहेगी। इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों का इतिहास शानदार रहा है। इस बीच इंग्लैंड-वेस्टइंडीज की टीमों के बीच सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
गैरी सोबर्स (10 शतक)
इस सूची में शीर्ष पर पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 36 टेस्ट मैचों में 60.64 की औसत से 3,214 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 10 शतक और 13 अर्धशतक बनाए थे। दिलचस्प रूप से किसी अन्य गैर-ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 9 शतक भी नहीं लगाए हैं। गेंदबाजी में सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 32.57 की औसत से 102 विकेट भी लिए थे।
विवियन रिचर्ड्स और जॉर्ज हेडली (8 शतक)
विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 36 टेस्ट मैचों में 62.36 की औसत से 2,869 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 291 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 8 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए थे। उनके हमवतन जॉर्ज हेडली ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 8 ही शतक लगाए थे। इंग्लिश टीम के विरुद्ध हेडली ने 16 मैचों में 71.23 की औसत से 1,852 रन बनाए थे, जिसमें 270* उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था।
ब्रायन लारा और गॉर्डन ग्रीनिज (7 शतक)
ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 400* रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 30 मैचों में 62.14 की शानदार औसत से 2,983 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 7 शतक और 11 अर्धशतक अपने नाम किए थे। गॉर्डन ग्रीनिज ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 मैचों में 50.39 की औसत से 2,318 रन बनाए थे। उन्होंने 2 दोहरे शतक समेत कुल 7 शतक लगाए थे।
इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं 6-6 शतक
फ्रैंक वॉरेल (6) इंग्लैंड के खिलाफ 5 से अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र अन्य कैरेबियाई बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 54.97 की औसत से 1,979 रन बनाए थे। दूसरी तरफ अब तक इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 शतक भी नहीं लगाए हैं। बता दें कि इंग्लिश टीम से कॉलिन काउड्रे, एलिस्टेयर कुक, एंड्रयू स्ट्रॉस और एलन लैम्ब जैसे बल्लेबाजों ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 6-6 शतक लगाए थे।