Page Loader
टेस्ट क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने खेली सर्वाधिक गेंदें, शीर्ष पर है यह भारतीय दिग्गज
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदें खेलने वाले शीर्ष दो खिलाड़ियों में शामिल हैं सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने खेली सर्वाधिक गेंदें, शीर्ष पर है यह भारतीय दिग्गज

Jul 11, 2025
02:35 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के पहले दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूती प्रदान की। इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बल्लेबाजी करते हुए 23,000 से अधिक गेंदें खेलने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसे में आइए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले शीर्ष 4 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

#1

राहुल द्रविड़ - 31,258 गेंदें

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में कुल 164 मैच खेले हैं, जिसकी 286 पारियों में वह 31,258 गेंदों का सामना करते हुए 13,288 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनकी औसत 52.31 और स्ट्राइक रेट 42.51 की रही। उन्होंने अपने करियर में 270 के उच्चतम स्कोर के साथ 36 शतक और 63 अर्धशतक भी जड़े हैं।

#2

सचिन तेंदुलकर - 29,437 गेंदें

इस सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का कब्जा है। उन्होंने अपने करियर में कुल 200 मैच खेले हैं, जिसकी 329 पारियों में वह 29,437 गेंदों का सामना करते हुए 15,921 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनकी औसत 53.78 और स्ट्राइक रेट लगभग 55.00 की रही। उन्होंने अपने करियर में 51 शतक के साथ 68 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस दौरान उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 248* रन का रहा था।

#3

जैक्स कैलिस - 28,903 गेंदें

इस सूची में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 166 मैच खेले हैं, जिसकी 280 पारियों में वह 28,903 गेंदों का सामना करते हुए 13,289 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनकी औसत 55.37 और स्ट्राइक रेट लगभग 45.97 की रही। उन्होंने अपने करियर में 45 शतक के साथ 58 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस दौरान उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 224 रन का रहा था।

#4

शिवनारायण चंद्रपॉल - 27,395 गेंदें

इस सूची में चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 164 मैच खेले हैं, जिसकी 280 पारियों में वह 27,395 गेंदों का सामना करते हुए 11,867 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनकी औसत 51.37 और स्ट्राइक रेट लगभग 43.31 की रही। उन्होंने अपने करियर में 30 शतक के साथ 66 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस दौरान उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 203* रन का रहा था।