अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने 1 ओवर में जड़े हैं 6 चौके
क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी पहले से आसान हुई है। वनडे क्रिकेट में अब 400 रन और 20 ओवर की क्रिकेट में तो 250 से ज्यादा रन बन जाते हैं। खेल की पिच अब ज्यादा बल्लेबाजों के अनुरूप बनती है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 6 बार ऐसा हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने 1 ओवर में 6 चौके जड़े हैं। ऐसे में आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।
संदीप पाटील
साल 1982 में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। दूसरे टेस्ट में संदीप पाटील ने 129* रन की शानदार पारी खेली थी। इसी दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज बॉब विल्स के 1 ओवर में उन्होंने 6 चौके जड़ दिए थे। ओवर की एक गेंद डॉट थी, लेकिन एक नो बॉल होने के कारण ओवर में 7 गेंदे फेंकी गई थी। संदीप ने मैच में 169 गेंदों में 128 रन बनाए थे। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
क्रिस गेल
लगातार 6 गेंद पर 6 चौके जड़ने का कारनामा पहली बार वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने किया था। उन्होंने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। गेल ने दूसरी पारी में मैथ्यू होगार्ड को लगातार 6 चौके जड़े थे। उनके बल्ले से 87 गेंद में 105 रन निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 120.18 की रही थी। हालांकि, इस मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेट से जीत मिली थी।
रामनरेश सरवन
वेस्टइंडीज के एक और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रामनरेश सरवन भी यह कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ साल 2006 में यह उपलब्धि हासिल की थी और मुनाफ पटेल को 6 गेंद पर 6 चौके जड़ दिए थे। सरवन सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान उस पारी में 174 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 17 चौके और 1 छक्का निकला था। यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
सनथ जयसूर्या
साल 2007 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ 6 गेंद में 6 चौके जड़ दिए थे। यह मुकाबला कैंडी में खेला गया था। श्रीलंका की दूसरी पारी में जयसूर्या ने 78 रन की पारी खेली थी और 106 गेंदों का सामना किया था। उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का निकला था। उस मुकाबले को श्रीलंका ने 88 रन से अपने नाम किया था।
हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक ने यह कारनामा साल 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सऊद शकील को 6 गेंदों पर 6 चौके जड़ दिए थे। ब्रूक ने उस पारी में 116 गेंद का सामना किया था और 153 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 19 चौके और 5 छक्के निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 131.89 की रही थी। इंग्लैंड को उस मुकाबले में 74 रन से जीत मिली थी।
वनडे क्रिकेट में तिलकरत्ने दिलशान ने लगाए हैं 6 चौके
वनडे में यह सिर्फ 1 बार हुआ है। 2015 के वनडे विश्व कप में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मिचेल जॉनसन के खिलाफ लगातार 6 गेंदों पर 6 चौके जड़ दिए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक ऐसा नहीं हुआ।