टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून को मेजबान अमेरिका क्रिकेट टीम और कनाडा क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मैच से हो जाएगी।
इस संस्करण में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी।
भारत टीम 2007 के बाद अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश करेगी।
इस बीच टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
डेविड वार्नर (160 रन)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस समय टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
इस सलामी बल्लेबाज ने भारत के विरुद्ध 4 मैचों में 53.33 की उम्दा औसत के साथ 160 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 141.59 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
वार्नर ने भारत के विरुद्ध 2 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 72 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
#2
क्रिस गेल (159 रन)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ 4 मैचों में 39.75 की औसत और 119.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 159 रन बनाए हैं।
अपनी धमाकेदार पारियों के लिए मशहूर गेल ने 1 अर्धशतक भी लगाया है।
उन्होंने 2010 के संस्करण में भारत के खिलाफ 66 गेंदों में 98 रन बनाए थे। यह टी-20 विश्व कप के इतिहास में भारत के विरुद्ध किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
#3
लेंडल सिमंस (153 रन)
वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस ने 2016 में भारत का दूसरा टी-20 विश्व कप खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था।
उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल में नाबाद 82 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत कैरेबियाई टीम ने 193 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
सिमंस टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
उन्होंने 3 मैचों में 139.09 की स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए हैं।
#4
शेन वॉटसन (145 रन)
भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन चौथे पायदान पर हैं।
पूर्व ऑलराउंडर ने भारतीय टीम के विरुद्ध 4 मैचों में 48.33 की औसत और 154.25 की शानदार स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं।
वह भारत के विरुद्ध 72 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
उनके और वार्नर के अलावा किसी अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारत के विरुद्ध 100 से अधिक रन नहीं बनाए हैं।