टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं 300+ रन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप के पिछले संस्करण (2024) का खिताब भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता था। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। आगामी संस्करण 7 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने मैच खेलेगी। घरेलू परिस्थितियों में भारतीय बल्लेबाज कमाल करना चाहेंगे। इस बीच टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
विराट कोहली (319 रन, 2014)
टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके विराट कोहली टी-20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2014 के संस्करण में 6 मैच खेलते हुए 106.33 की औसत से 319 रन अपने नाम किए थे। विशेष रूप से, भारत उस संस्करण के फाइनल में श्रीलंका से हारकर उपविजेता रहा था। इसके अलावा, कोहली 3 टी-20 विश्व कप संस्करणों में 250+ रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं।
#2
तिलकरत्ने दिलशान (317 रन, 2009)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 2000 के दशक के अंत में एक विध्वंसक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने 2009 टी-20 विश्व कप में श्रीलंका टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत ही टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। अपने प्रसिद्ध 'दिलस्कूप' शॉट से सबका ध्यान खींचने वाले दिलशान ने 7 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद और 144.74 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए थे।
#3
बाबर आजम (303 रन, 2021)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम आगामी टी-20 विश्व कप में भी खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2021 में 60.60 की औसत से 303 रन अपने नाम किए थे। बाबर इस मामले में 300 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। उन्होंने 70 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक भी अपने नाम किए थे। उस संस्करण में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त मिली थी।
#4
महेला जयवर्धने (302 रन, 2010)
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने भी एक टी-20 विश्व कप संस्करण में 300 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने 2010 के टूर्नामेंट में 6 मैचों में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 159.78 की स्ट्राइक रेट से 302 रन अपने नाम किए थे। उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए और वह उस टूर्नामेंट में श्रीलंका के एकमात्र शतकवीर बने थे। विशेष रूप से उन्होंने 2014 में श्रीलंका की खिताब जीतने वाली टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था।