IPL 2020 नीलामी: इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, 15.50 करोड़ में बिके कमिंस
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न की नीलामी का आयोजन कोलकाता में जारी है। नीलामी में जहां कुछ खिलाड़ी उनके बेस प्राइज़ में बिके। वहीं कुछ खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइज़ियों ने पैसों की बारिश कर दी। नीलामी में अभी तक सबसे महंगे ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस बिके। कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। आइये जानें अभी तक की नीलामी में किन-किन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश।
IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हुए पैट कमिंस
IPL 2020 की नीलामी में अब तक सबसे महंगे ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस बिके। कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके साथ ही कमिंस IPL के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हो गए हैं। दो करोड़ बेस प्राइज़ वाले इस खिलाड़ी ने इस साल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। कमिंस ने इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा 54 और वनडे में 31 विकेट लिए हैं।
नीलामी में काफी महंगे बिके ग्लेन मैक्सवेल
मानसिक स्वास्थ के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम से दो महीने दूर होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2020 की नीलामी से पहले वापसी का ऐलान कर दिया था। हालांकि, मैक्सवेल को जनवरी में होने वाली भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन नीलामी में मैक्सवेल पर फ्रेंचाइज़ियों ने जमकर बोली लगाई। दो करोड़ बेस प्राइज़ वाले मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया।
आठ करोड़ में बिके ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ नाथन कुल्टर नाइल
चोट के कारण IPL के पिछले सीज़न में हिस्सा नहीं लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ नाथन कुल्टर नाइल के लिए CSK, KKR और मुंबई इंडियंस के बीच शानदार जंग देखने को मिली। एक करोड़ की बेस प्राइज़ वाले इस गेंदबाज़ को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। 2017 में आखिरी बार IPL में हिस्सा लेने वाले कुल्टर नाइल के नाम इस लीग के 26 मैचों में 36 विकेट हैं।
4.40 करोड़ रुपये में बिके ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच
ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच के लिए भी फ्रेंचाइज़ियों ने बड़ी-बड़ी बोलियां लगाई। इस विस्फोटक ओपनर को रॉय चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। फिंच के लिए RCB और KKR में शानदार भिड़ंत हुई। लेकिन अंत में RCB ने ही बाज़ी मारी। टी-20 इंटरनेशनल में दो बार 150 से ज्यादा का स्कोर बना चुके फिंच का बेस प्राइज़ एक करोड़ रुपये था। फिंच के नाम IPL के 75 मैचों में 1,737 रन हैं।
दो करोड़ में बिके क्रिस लिन
नीलामी से पहले अबुधाबी टी-10 लीग में धमाल मचा कर आए क्रिस लिन पर फ्रेंचाइज़ियों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। पिछले साल KKR के लिए 400 से ज्यादा रन बनाने वाले लिन को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज़ यानी दो करोड़ रुपये में खरीदा। एविन लईस को रिलीज़ करने के बाद मुंबई को एक विस्फोटक ओपनर की ज़रूरत थी। ऐसे में लिन मुंबई के लिए बेस्ट बाय साबित हो सकते हैं। IPL में लिन के नाम 1,280 रन हैं।