टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए ये हैं भारत की सबसे बड़ी साझेदारियां
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे टी-20 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को हराते हुए सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल की।
हरारे में खेले गए चौथे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 153 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने बड़ी शतकीय साझेदारी की।
इस बीच लक्ष्य का पीछा करते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में जानते हैं।
#1
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल (165 रन, 2023)
अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज और भारत के बीच लॉडरहिल में खेले गए चौथे टी-20 मैच में 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल और गिल ने पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े थे।
जायसवाल ने 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए और गिल ने 47 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली थी।
भारत ने 17 ओवर में 179/1 रन बनाकर 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
#2
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल (156* रन, 2024)
बीते शनिवार (13 जुलाई) को हरारे में जायसवाल और गिल ने 156 रन की अटूट साझेदारी करते हुए जीत दिलाई। इस युवा सलामी जोड़ी ने विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की।
जायसवाल ने 53 गेंदों पर 93* रन की पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए।
गिल ने 39 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाते हुए अच्छा साथ निभाया। भारत ने आराम से जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम कर ली।
#3
शिखर धवन और ऋषभ पंत (130 रन, 2018)
2018 में शिखर धवन और ऋषभ पंत ने चेपक में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 130 रन जोड़े।
निकोलस पूरन के नाबाद 53 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने 181/3 का स्कोर बनाया था।
जवाब में भारत ने एक समय 45 के स्कोर तक 2 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में धवन ने 62 गेंदों पर 92 रन बनाए, जबकि पंत ने 38 गेंदों पर 58 रन बनाए थे।
भारत ने आखिरी गेंद पर रोमांचक मैच जीता था।
#4
रोहित शर्मा और केएल राहुल (123 रन, 2018)
2018 में भारत के रोहित शर्मा और केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में 123 रनों की साझेदारी की थी।
जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 7 रन पर धवन के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था।
इसके बाद रोहित ने 30 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि राहुल ने 54 गेंदों में 101* रनों की शानदार पारी खेली और भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।