ये 5 भारतीय अनकैप्ड क्रिकेटर 2023 में कर सकते हैं अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2022 प्रदर्शन के लिहाज से ठीक-ठाक ही रहा। द्वीपक्षीय सीरीज में टीम ने कई मैच जीतकर अपनी ताकत दिखाई, लेकिन टी-20 विश्व कप और एशिया कप में टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई। इस साल भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होगा। अनुभव के साथ भारत को युवाओं की भी जरूरत होगी। यहां हम पांच भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डाल रहे हैं जो 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं।
राहुल त्रिपाठी टीम में जगह बनाने के बड़े दावेदार
राहुल त्रिपाठी को पिछले साल भारतीय दल में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें अभी तक अपनी पहली कैप नहीं मिली है। कुछ सालों से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज का प्रदर्शन शानदार रहा है। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में अपना जलवा बिखेरते हुए आठ मैचों में 524 रन बनाए थे। त्रिपाठी टीम में जगह बनाने के बड़े दावेदार के रूप में सामने आ रहे हैं।
पंत के दुर्घटनाग्रस्त होने से केएस भरत को जल्दी मिल सकता है मौका
ऋषभ पंत हाल ही में हुई एक सड़क दुर्घटना में घायल हो चुके हैं। कुछ माह तक उनके क्रिकेट से दूर रहने की संभावना है। पंत की गैरमौजूदगी में भारत की टेस्ट टीम में विकेटकीपर की जगह खाली रहेगी। केएस भरत कुछ समय के लिए पंत के बैक-अप रहे हैं, ऐसे में उन्हें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में आजमाया जा सकता है। भरत ने 84 फर्स्ट-क्लास मैचों में 4,533 रन बनाए हैं।
सरफराज खान को मिल सकता है टेस्ट में मौका
सरफराज खान ने पिछले कुछ समय में रेड-बॉल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। मुंबई के इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने 34 फर्स्ट-क्लास मैचों में 77.43 की शानदार औसत के साथ 3,175 रन बनाए हैं। सरफराज मध्य क्रम तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 69.56 का है। इन आंकड़ों पर नजर डालने के बाद निश्चित रूप से सरफराज टीम में जगह पाने के तगड़े दावेदार हैं।
यशस्वी जायसवाल लगातार सुर्खियों में
मुंबई के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले कुछ वर्षों में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। फर्स्ट-क्लास और लिस्ट-A क्रिकेट में उनका औसत क्रमशः 78.22 और 53.96 का है। 21 वर्षीय खिलाड़ी ने IPL में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के मौजूदा टेस्ट लाइन-अप में बाएं हाथ के बल्लेबाज कम हैं, ऐसे में चयनकर्ता यशस्वी को मौका देने पर विचार कर सकते हैं।
शिवम मावी श्रीलंका के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू
उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज शिवम मावी को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया है। ये दाएं हाथ का तेज गेंदबाज अच्छी गति से गेंदबाजी कर सकता है। डेथ ओवरों में उनकी सटीक यॉर्कर फेंकने की क्षमता उन्हें अन्य गेंदबाजों से अलग बनाती है। मावी आवश्यकता होने पर बल्ले से भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं। संभावना है कि उन्हें श्रीलंका के दौरान मौका मिल सकता है।