LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: दुनिया के इन 5 बल्लेबाजों ने साल 2023 में बनाए सर्वाधिक रन, जानिए आंकड़े
उस्मान ख्वाजा ने साल 2023 में बनाए सर्वाधिक टेस्ट रन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: दुनिया के इन 5 बल्लेबाजों ने साल 2023 में बनाए सर्वाधिक रन, जानिए आंकड़े

Dec 30, 2023
12:08 pm

क्या है खबर?

एशिया कप और वनडे विश्व कप के कारण साल 2023 में वनडे क्रिकेट का दबदबा रहा। हालांकि, इस साल पर्याप्त मात्रा में टेस्ट क्रिकेट भी खेला गया, जिसमें एशेज (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया) और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया) जैसी सीरीज भी शामिल रही। इसी साल ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल भी खेला गया। इस दौरान कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आइए 2023 में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

#1

उस्मान ख्वाजा ने इस साल बनाए 1,200 से अधिक रन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इस साल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 52.60 की शानदार औसत से 1,210 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। वह इस साल 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। वह इस साल दो प्रमुख सीरीज (एशेज और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।

#2

स्टीव स्मिथ ने भी जड़े 900 से ज्यादा रन

आधुनिक दौर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का भी इस साल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा है। वह 13 टेस्ट मैचों में 42.22 की औसत से 929 रन बनाकर सूची में दूसरे स्थान पर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। हेड की तरह ही उन्होंने भी WTC फाइनल में शानदार शतकीय पारी (121) खेली थी। उन्होंने एशेज सीरीज में भी 1 शतक अपने नाम किया था।

#3

ट्रेविस हेड ने बनाए 900 से अधिक रन

ट्रेविस हेड का साल 2023 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 41.77 की औसत से 919 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट भी 75.57 की रही। उन्होंने टेस्ट में 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। उनके द्वारा इस साल WTC फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली 163 की पारी सर्वश्रेष्ठ रही। इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था।

#4

लाबुशेन ने बनाए 800 से अधिक रन

इस साल टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन चौथे नंबर पर रहे हैं। हालांकि, उनके लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उन्होंने इस साल खेले 13 टेस्ट मैचों में 34.91 की औसत से 803 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र शतक जड़ने के लावा 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनकी मौजूदगी से टीम को हमेशा मजबूती मिली।

#5

जो रूट ने करीब 66 की औसत से रन बनाए

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 8 मैचों में 65.58 की औसत से 787 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 76.33 की रही । उन्होंने इस साल खेली गई 14 पारियों में 2 शतक के अलावा 7 अर्धशतक भी अपने नाम किए। इस रूप से वह इस साल एशेज सीरीज में 51.50 की औसत से 412 रन बनाकर तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे।