
IPL 2020: नो-बॉल के लिए होगा विशेष अंपायर, 'पावर प्लेयर' पर स्थिति साफ नहीं
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीज़न में नो-बॉल को लेकर काफी विवाद हुए थे। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच में तो अंपायर के नो-बॉल न देने के कारण विराट कोहली की अंपायर एस रवि से तीखी नोक-झोंक तक हुई थी।
इन सब चीज़ों को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग संचालन परिषद इस लीग के अगले सीज़न में नो-बॉल के लिए विशेष अंपायर रखने के बारे में सोच रही है।
आइये जानें पूरी खबर।
मुद्दें
IPL चेयरमैन बृजेश पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
IPL चेयरमैन बृजेश पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में एफटीपी विंडो, विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता, भारतीय टीम का एफटीपी और फ्रेंचाइजी के विदेश में दोस्ताना मैच खेलने की संभावनाओं पर बात हुई।
इसके साथ ही IPL के अगले सीज़न में नो-बॉल के लिए विशेष अंपायर रखने के बारे में भी विचार किया गया। हालांकि, इस बैठक के बाद ऐसा माना जा रहा है कि IPL 2020 में 'पावर प्लेयर' सब्स्टीट्यूशन फिलहाल नहीं शुरु किया जाएगा।
विशेष अंपायर
नो-बॉल की निगरानी के लिए IPL 2020 में होगा विशेष अंपायर
बैठक के बाद गवर्निंग काउंसिल के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "अगर सबकुछ ठीक रहता है तो IPL के अगले सीज़न से नो-बॉल चेक करने के लिए दो ऑनफील्ड अंपायरों के अलावा एक अतिरिक्त अंपायर देखने को मिल सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग संचालन परिषद की पहली बैठक में इस पर बात हुई है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम तकनीक का इस्तेमाल करना चाहते हैं। केवल नो-बॉल की निगरानी करने के लिए हमारे पास एक अंपायर होगा।"
पुराना मामला
IPL 2019 में नो-बॉल को लेकर मचा था बवाल
IPL में वैसे तो ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जब ऑनफील्ड अंपायरों से नो-बॉल देने और न देने के फैसलों में गलतियां हुई हैं, लेकिन पिछले सीज़न में नो-बॉल को लेकर कुछ ज्यादा ही विवाद हुआ था।
MI और RCB के बीच मैच में जब निर्णायक मौके पर अंपायर एस रवि से चूक हुई थी तो कोहली उनसे भिड़ गए थे।
वहीं चेन्नई और राजस्थान के बीच मैच में धोनी भी अंपायर के गलत फैसले पर आपा खो बैठे थे।
'पावर प्लेयर'
बैठक में 'पावर प्लेयर' नियम को लेकर नहीं बनी बात
पहले खबर आई थी कि IPL 2020 में 'पावर प्लेयर' नाम का एक नया नियम शामिल हो सकता है, लेकिन साथ ही यह भी कहा गया था कि पहले इस नियम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू किया जाएगा और फिर IPL 2020 में यह नियम लागू होगा।
बैठक के बाद पावर प्लेयर के बारे में अधिकारी ने कहा, "इस पर बात की गई, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस प्रयोग के लिए अब समय नहीं बचा है।"
नियम
जानिए क्या है पावर प्लेयर नियम
दरअसल, इस नियम के तहत टीमों को मैच से पहले 11 के बजाय 15 खिलाड़ियों के नाम बताने होंगे और मैच के दौरान कभी भी विकेट गिरने पर या ओवर खत्म होने पर टीम अपने खिलाड़ी को बदल सकती है।
हालांकि, एक मैच में एक टीम कितनी बार इस नियम का इस्तेमाल कर सकती है, इसको लेकर अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि यह नियम क्रिकेट मैच को और रोमांचित करेगा।