सैम कर्रन की पारी में दिखी थी एमएस धोनी की झलक- जोस बटलर
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतिम मैच में इंग्लैंड को सात रन से करीबी हार मिली, लेकिन उन्होंने गजब का जज्बा दिखाया था। इंग्लैंड की पारी को युवा सैम कर्रन ने अंत तक जीवित रखा था और उन्हें लगभग जीत दिला ही दी थी। कर्रन ने एकदम सधी हुई बल्लेबाजी की और मैच को अंतिम ओवर तक लेकर गए थे। मैच में इंग्लैंड के कप्तान रहने वाले जोस बटलर ने अब कर्रन की तुलना एमएस धोनी से की है।
उनकी पारी में थी धोनी की परछाई- बटलर
मैच के बाद बटलर ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि सैम अपनी इस पारी के बारे में धोनी से जरूर बात करना चाहेंगे। उन्होंने आगे कहा, "मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि उनमें धोनी की परछाई है क्योंकि धोनी भी यदि उस स्थिति में होते तो इसी प्रकार पारी को अंत तक ले जाने की कोशिश करते। IPL में मुलाकात होने के बाद वह सैम के लिए बात करने के हिसाब से सबसे बेहतरीन इंसान होंगे।"
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने कर्रन
सैम कर्रन ने 83 गेंदों में नाबाद 95 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें नौ चौके और तीन छक्के शामिल रहे। कर्रन की पारी की बदौलत ही मुकाबला अंतिम ओवर तक गया था। वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उनके हमवतन क्रिस वोक्स ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 95 रनों की पारी खेली थी।
क्रिकेट के महान फिनिशर्स में से एक हैं धोनी
धोनी को विश्व क्रिकेट के सबसे महान फिनिशर्स में से एक माना जाता है। वनडे क्रिकेट में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी का औसत सबसे अधिक है। सातवें नंबर पर धोनी 34 में से 13 पारियों में नाबाद रहे हैं। इसी प्रकार छठे नंबर पर 129 पारियों में धोनी का औसत 48 के करीब का रहा है और वह इस पोजीशन पर सबसे अधिक 41 बार नाबाद रहे हैं।
धोनी की कप्तानी में शानदार था कर्रन का IPL में प्रदर्शन
IPL 2020 में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए कर्रन का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 11 पारियों में 186 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा था। धोनी ने कर्रन से ओपनिंग भी कराई थी और कई अन्य-अन्य पोजीशन में बल्लेबाजी कराई गई थी। वह अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 13 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। कर्रन ने लगातार हर मैच में प्रभावित किया था।