एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकते हैं 3 मैच
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुकाबला हुआ, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने जीत हासिल की थी।
अब ऐसी खबर है कि भारत और पाकिस्तान के बीच साल के आखिर में संभावित रूप से 3 और मुकाबले हो सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने सितंबर में एशिया कप का अस्थायी कार्यक्रम तय किया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
आयोजन
टी-20 प्रारूप में होंगे मुकाबले
इस बार एशिया कप का आयोजन टी-20 प्रारूप में होगा।
क्रिकबज के मुताबिक, सितंबर के दूसरे और चौथे सप्ताह के बीच इस एशियाई टूर्नामेंट के खेले जाने की उम्मीद है, जिसमें 19 मैच हो सकते हैं।
यह टूर्नामेंट मूल रूप से भारत को आवंटित किया गया था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के संबंधो को देखते हुए ACC ने फैसला किया है कि इसे किसी तटस्थ देश में आयोजित किया जाएगा।
मेजबान
अभी तय नहीं हुआ है आयोजन स्थल
एशिया कप के लिए आयोजन स्थल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि ACC के अधिकारी श्रीलंका और UAE में से किसी देश में टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बना रहा है।
बता दें कि BCCI नामित मेजबान बना रहेगा।
स्पष्ट रूप से यह फैसला भारत और पाकिस्तान की टीमों के एक-दूसरे के देशों की यात्रा न करने के विवाद से बचने के लिए लिया गया है।
मेजबान
ये 8 टीमें लेंगी एशिया कप में हिस्सा
इस समय चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें भारतीय टीम को हाइब्रिड मॉडल में दुबई में खेलने की अनुमति दी गई है।
इसी तरह PCB अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की मांग कर रहा है, जिसकी मेजबानी BCCI और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने करनी है।
आगामी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, UAE, ओमान और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी।
लेखा-जोखा
हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से दी थी शिकस्त
पाकिस्तान ने बाबर आजम (23) और इमाम उल हक (0) के रूप में शुरुआती 2 विकेट जल्दी खो दिए।
इसके बाद सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिजवान (46) ने शतकीय साझेदारी की।
आखिर में खुशदिल शाह (38) ने टीम को 241 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में भारत से रोहित शर्मा (20) के जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल (46) ने अच्छी पारी खेली। इसके बाद कोहली (100*) और अय्यर (56) ने जीत में अहम भूमिका निभाई।