WWE: द अंडरटेकर की वापसी बारे में बड़ा खुलासा, रेसलिंग जगत हुआ सन्न
रेसलमेनिया 35 के लिए दो महीने से भी कम का समय बचा हुआ है और द अंडरटेकर के बारे में किसी को कुछ नहीं पता है। सात बार के वर्ल्ड चैंपियन को अभी तक साल के सबसे बड़े शो पर फाइट के लिए शेड्यूल नहीं किया गया है। दूसरी ओर कोडी रोड्स और द यंग बक्स द्वारा लॉन्च किए गए रेसलिंग प्रमोशन AEW को काफी ज़्यादा सफलता मिल रही है। इस बीच अंडरटेकर के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है।
AEW ने की है कुछ शानदार साइनिंग
पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स और यंग बक्स ने पिछले साल आल एलीट रेसलिंग (AEW) नामक रेसलिंग प्रमोशन की स्थापना की थी। इस प्रमोशन को सीधे तौर पर WWE के प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है। रोड्स एंड कंपनी ने शाहिद खान के साथ मिलकर प्रमोशन में काफी पैसे भी डाले हैं। फिलहाल AEW ने क्रिस जेरिको और नेविल जैसे बड़े WWE सुपरस्टार्स को साइन करने में सफलता हासिल की है।
AEW के अगले इवेंट में शामिल होंगे अंडरटेकर!
हाल ही में द अंडरटेकर ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से WWE का नाम हटा दिया था जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि वह कंपनी में वापस नहीं आने वाले हैं। AEW ने फिलहाल के सबसे बड़े फ्री एजेंट केनी ओमागा को अपने इवेंट के लिए राजी करने में सफलता हासिल कर ली है। हालांकि, अंडरटेकर भी AEW जाएंगे इस बात को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन इसकी उम्मीद की जा रही है।
स्टारकास्ट इवेंट में शामिल होंगे डेडमैन
दूसरे सालाना स्टारकास्ट इवेंट में अंडरटेकर के शामिल होने की खबरे लगभग पक्की हो चुकी हैं। हालांकि, इस इवेंट पर इस बार AEW अपने कई स्टार्स को प्रदर्शित करेगा। 1990 से WWE के सबसे बड़े स्टार के रूप में बने रहने वाले अंडरटेकर के स्टारकास्ट इवेंट में हिस्सा लेने के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। यदि वे स्टारकास्ट इवेंट पर नहीं जाते तो उनका इस साल WWE के हाल ऑफ फेम में शामिल होना पक्का था।
पहली बार WWE के अलावा किसी बड़े इवेंट में दिखेंगे अंडरटेकर
WWE के अलावा अंडरटेकर ने शायद ही कहीं परफॉर्म किया होगा, लेकिन इस बार वह स्टारकास्ट इवेंट में शामिल हो रहे हैं जो उनका WWE के बाहर पहला सबसे बड़ा इवेंट है। भले ही वह AEW के लिए फाइट नहीं करें, लेकिन उनके वहां जाने से अन्य रेसलर्स उनके पदचिन्हों पर चलने के बारे में सोच सकते हैं। विंस मैकमैहन के सबसे सफल करैक्टर का वहां जाना WWE के लिए काफी बड़ा झटका है।
इस खबर को शेयर करें