
इन टेस्ट मैचों में टीमों के शीर्ष 3 बल्लेबाजों ने एक पारी में जड़े हैं शतक
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
टीम के शीर्ष 3 बल्लेबाज जैक क्रॉली (124), बेन डकेट (140) और ओली पोप (171) के शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने पहले दिन 498/3 का स्कोर खड़ा किया और दूसरे दिन 565/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।
आइए उन मैचों पर नजर डालते हैं, जिनमें टीम के शीर्ष 3 बल्लेबाजों ने एक पारी में शतक जड़े हैं।
#1
इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे (ट्रेंट ब्रिज, 2025)
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर निर्णय किया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज क्रॉली और डकेट ने पहले विकेट के लिए 231 रन की साझेदारी निभा दी।
इसके बाद क्रॉली 171 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 124 रन बनाकर आउट हो गए।
बाद में डकेट ने अपना शतक पूरा किया और पोप के साथ 137 रन की साझेदारी निभाकर स्कोर को 368 पर पहुंचा दिया। आखिर में पोप ने भी अपना शतक पूरा कर लिया।
#2
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (रावलपिंडी, 2022)
1-5 दिसंबर, 2022 तक रावलपिंडी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था।
सलामी बल्लेबाज क्रॉली (122) और डकेट (107) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने उतरे पोप (108) ने भी शतक जड़कर टीम को 657 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
इस मैच को इंग्लैंड ने 47 रन से अपने नाम किया था।
#3
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (लॉर्ड्स, 2008)
10-14 जुलाई, 2008 तक लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 593/8 के स्कोर पर घोषित कर दी। जवाब में प्रोटियाज टीम की पहली पारी 247 रन पर खत्म हो गई।
उसके बाद फॉलोऑन में अफ्रीकी टीम के सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ (107), नील मैकेंजी (138) और तीसरे नंबर पर उतरे हाशिम अमला (104*) ने शतक जड़कर स्कोर 393/3 पर पहुंचा दिया, लेकिन यह टेस्ट ड्रॉ हो गया।
#4
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (लॉर्ड्स, 1924)
28 जून से 1 जुलाई, 1924 तक लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 273 रन पर सिमट गई।
इसके बाद इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज जैक हॉब्स (211), हर्बर्ट सुटक्लिफ (122) और तीसरे नंबर पर उतरे फ्रैंक वूली (134*) के शतकों की मदद से 531/2 पर पारी घोषित कर दी।
प्रोटियाज टीम की दूसरी पारी भी 240 पर सिमट गई। इस तरह से इंग्लैंड ने मैच में पारी और 18 रन से जीत दर्ज कर ली।